कौशिकी नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि
*कौशिकी नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है*
*महिला जनित रोगों के लिए रामबाण है कौशिकी नृत्य*
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कौशिकी नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है। तथा महिला जनित रोगों के लिए कौशिकीनृत्य रामबाण है। ब्रह्मचारिणी, आचार्य ऊर्षिता।
पंकृष्णविहारीत्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ हिंदी साप्ताहिक गाजीपुर।
गाजीपुर। नगर के स्थानीय नियाजी मुहल्ला आनंद मार्ग स्कूल में गत मंगलवार को बच्चों एवं साधकों के बीच कौशिकी दिवस मनाया गया। आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी ने आज ही के दिन 6 सितंबर 1978 को कौशिकी नृत्य का प्रवर्तन किया था।
कौशिकी नृत्य की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्मचारिणी ऊर्षिता आचार्या ने कहा कि भगवान श्री श्री आनंदमूर्ति जी कौशिकी नृत्य के जन्मदाता हैं। यह नृत्य शारीरिक और मानसिक रोगों की औषधि है। विशेषकर महिला जनित रोगों के लिए रामबाण है ।
इस नृत्य के अभ्यास से 22 रोग दूर होते हैं। सिर से पैर तक अंग- प्रत्यंग और ग्रंथियों का व्यायाम होता है। मनुष्य दीर्घायु होता है ।यह नृत्य महिलाओं के सु प्रसव में सहायक है। मेरुदंड के लचीलेपन की रक्षा करता है ।मेरुदंड, कंधे ,कमर, हाथ और अन्य संधि स्थलों का वात रोग दूर होता है। मन की दृढ़ता और प्रखरता में वृद्धि होती है । महिलाओं के अनियमित ऋतुस्राव जनित त्रुटियां दूर करता है । ब्लाडर और मूत्र नली में के रोगों को दूर करता है। देह के अंग-प्रत्यंगों पर अधिकतर नियंत्रण आता है ।मुख् मंडल और त्वचा की दीप्ति और सौंदर्य वृद्धि में सहायकहै। कौशिकी नृत्य त्वचा पर परी झुर्रियों को ठीक करता है । आलस्य दूर भगाता है । नींद की कमी के रोग को ठीक करता है । हिस्टीरिया रोग को ठीक करता है । भय की भावना को दूर कर के मन में साहस जगाता है। निराशा को दूर करता है। अपनी अभिव्यंजना क्षमता और दक्षता वृद्धि में सहायक है । रीड में दर्द, अर्श, हर्निया, हाइड्रोसील ,स्नायु यंत्रणा ,और स्नायु दुर्बलता को दूर करता है। किडनी, गालब्लैडर, गैस्ट्राइटिस, डिस्पेप्सिया, एसिडिटी ,डिसेंट्री ,सिफलिस, स्थूलता ,कृशता और लीवर की त्रुटियों को दूर करने में सहायता प्रदान करता है। 75 से 80 वर्ष की उम्र तक शरीर की कार्य दक्षता को बनाए रखता है ।
बच्चों के बीच कौशिकी प्रतियोगिता की गई। जिसमें विभा 60मिनट करके प्रथम स्थान हासिल की। आंचल 55 मिनट द्वितीय स्थान , पायल 45 मिनट तृतीय स्थान हासिल की।
Comments
Post a Comment