आठ वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर मचा हड़कंप

सदावृज राजभर बिलरियागंज की खास रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,, बिलरियागंज।आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना पर डीआईजी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. परिजनों ने बच्ची से रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. इधर फॉरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुट गई है
कंधरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात घर से चंद कदमों की दूरी पर 8 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. बच्ची की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों समेत ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की आशंका जताई है. मामले की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. देर रात को ही डीआईजी अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना में शामिल बताए जा रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।