मऊ -हास्पिटल के नाम पर लूट ,हास्पिटल में रहते हैं ठगों का गिरोह , लूटने का अनोखा तरिका निकाला लूटेरों ने
*बा अदब होशियार खबरदार मधुबन में अस्पताल के नाम पर सक्रिय हो गए लुटेरे और पाकिट मार*?
*लुटने का तरीका अलग पहले सस्ते मे दवा डाक्टर का करते है प्रचार* !
*चढ़ गये पंच सितारा में तो ढीला कर देते हैं अकड़ उतार देते हैं बुखार* ?
*महज दो घन्टें का लेते हैं अठारह हजार*!------
*जुम्मा जुम्मा आठ दिन का अस्पताल ठगी में कर रहा है कमाल*!
*फ्राडी लाइफ लाईन अस्पताल नहीं ठगो के गिरोह का बन गया अड्डा है*!
*महज छ माह पहले बिना मानक को पूरा किए सीएमओ के रहमो करम पर खुला अस्पताल मरीजों से शोषण के लिए बदनाम हो गया*!
*म ऊ क्रान्ति न्यूज*
म ऊ जनपद का सबसे पिछड़ा इलाका मधुबन जहां के लोग आजादी के बाद से आज तक बुनियादी सुविधाओं से संचित है और इसी का फायदा उठाकर शिक्षा से लेकर जीवन रक्षक प्रणाली के साजो सामान के तिजारती जगह जगह खुलेयाम बिना मानक के अपनी दूकान धड़ल्ले से चला रहे हैं। मधुबन नगर पंचायत में ही दो दर्जन से उपर नरसिंह होम का बोर्ड दो दो कमरे के भवनों में लटक रहे हैं जहां आए दिन मरीजों की मौत होती है! फिर भी आला हाकिमों की नजर इधर नहीं है।इधर दो साल से बड़े अस्पताल भी वजूद में आ गये लोगों को लगा की कुछ राहत मिलेगी! मगर साहब ठीक उल्टा हो गया !राहत के जगह फजीहत शुरु हो गई।चमक धमक देखकर मरीज चला गया तो फिर खैर नहीं रोग तो ठीक होने का सवाल ही नहीं! सस्ती ग्लूकोज की बोतलों को लटकाने के बाद होश ठीकाने लगा रहे हैं दो घन्टा रूक गए तो अठ्ठारह हजार की बिल दिल को चीरने वाली आ जायेगी। एक दर्जन प्रचारक दिन रात गांवों में घूम घूम कार सस्ती दवा फ्री में एम्बुलैंस आधुनिक सुविधा का प्रचार कर मरीजों को झांसा दे रहे है। आज तक कोई मरीज अस्पताल से खुश होकर नहीं निकला !रोते हुए गया हांफते हुए बधवासी में सब कुछ लुटा कर वापस रोते बिलखते मऊ के लिए फिर रवाना हो गए। पूरे इलाके में फराडी लाइफ लाईन की चर्चा शुरू हो गई है। जो कुछ भी लिखा जा रहा है वह जनचर्चा को देखकर भूनकर लिखा जा रहा है तथ्यगत समाचार लोगों के बयान मरीजों की तस्वीर मनमानी लूट की पर्ची महंगी दवा की बिल तथा इनके प्रचार प्रसार के तरीकों के साथ ठगी करने के सूत्र को सिल सिलेवार दिखाया जायेगा। फिर हाल ए ऐसे दवा संस्थानों में जाने के पहले हजार बार सोचे वर्ना मौत के सौदागर तबाही की ईबारत लिखने में गूरेज नहीं करेंगे। आप बे मौत मरेंगे! यहां पर डाक्टर नहीं सूषेन बैद नियुक्त हैं? कैन्सर से लेकर अल्सर! बुखार से लेकर मौत तक के जिम्मेदार बनकर आप का खून चूस लेंगे। सावधानी हटी दुर्घटना घटी?
Comments
Post a Comment