समाधान दिवस पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण

*समाधान दिवस पर पहुंचकर पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण* 
रानीपुर थाने पर शनिवार के दिन समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पांडेय पहुंचकर जमीनी पांच मामलो में से तीन मामलों दशरथ चौहान पुत्र अवधू चौहान, कांता पुत्र बुद्धू और बद्री पुत्र मंगरू निवासी दरौरा रानीपुर का निस्तारण कराया । साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाने का निरीक्षण भी किया गया जिसमें बिजली के तार को देखकर नाराजगी जताते हुए पुलिस अधीक्षक ने नई वायरिंग कराने हेतु रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार प्रभाकर को हिदायत दी । निरीक्षण के दौरान कार्यालय तथा सीसीटीएनएस, थाने का हवालात, थाना परिसर, आरक्षी बैरक साफ सुथरा पाया गया । वही थाने के रजिस्टर का रखरखाव भी सही पाया गया । इस दौरान उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी मु0 बाद गोहना नरेश कुमार, तहसीलदार मु0बाद गोहना गौरव शाह मौजूद रहे ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।