धनतेरस की रात ही फांसी लगा कर समाप्त कर लिया जीवन लीला

रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भुसुवां निवासी सन्तोष चौहान पुत्र लालधर चौहान उम्र 30 वर्ष ने धनतेरस की रात 12 बजे अपने द्वार पर लगे पाकड़ के पेड़ पर रस्सी के सहारे गले मे फन्दा लगा के आत्महत्या कर ली
सन्तोष दो बच्चो का पिता है |
जब सुबह मे लोगों को पता चला तो रानीपुर S O को किसी ने फोन से सुचना दी |
रानीपुर S O सुचना पाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

विजय कुमार की खास रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार