धनतेरस की रात ही फांसी लगा कर समाप्त कर लिया जीवन लीला
रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भुसुवां निवासी सन्तोष चौहान पुत्र लालधर चौहान उम्र 30 वर्ष ने धनतेरस की रात 12 बजे अपने द्वार पर लगे पाकड़ के पेड़ पर रस्सी के सहारे गले मे फन्दा लगा के आत्महत्या कर ली
सन्तोष दो बच्चो का पिता है |
जब सुबह मे लोगों को पता चला तो रानीपुर S O को किसी ने फोन से सुचना दी |
रानीपुर S O सुचना पाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
विजय कुमार की खास रिपोर्ट
Comments
Post a Comment