मऊ- जिला कांग्रेस प्रवक्ता पूजा राय ने पार्टी से दिया इस्तीफा
पूजा राय जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कांग्रेस पार्टी की आम सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। मुझे अब इस पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है। मैंने पार्टी में ईमानदारी से कार्य और संघर्ष किया और मैं सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं कर सकती हूं।
उन्होंने इस्तीफा देने के कारण में संगठन द्वारा पीसीसी के सदस्य बनाए गए लोगों में बरती गई भेदभाव और अनियमितता को बताया। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष ने जो मऊ से लिस्ट भेजा वह लिस्ट लखनऊ से ही गायब हो गई। उन्होंने मऊ के एक नेता के इशारे पर यह सारा खेल होना बताया। कहा कि कुछ तथाकथित लोग चाहते हैं मऊ में कोई दूसरा नेता पैदा न हो। इस मनोनयन से खुन्नस खा कर पूजा राय ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।
उन्होंने अमरेश चंद्र पाण्डेय, वैष्णवी राय, माधवेंद्र बहादुर सिंह, ओमप्रकाश ठाकुर, कैलाश चौहान, प्रियंका यादव, अनीता गौतम, आफताब आलम, मासूम अंसारी, घनश्याम सहाय को बधाई देते हुए चाटुकारों से दूर रहने को कहा।श्रीमान कांग्रेस अध्यक्ष
ज़िला- मऊ
मैं, पूजा राय, एक राजनीतिक शक्ति बनाने की उम्मीद में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई जो भारत के लोगों की जरूरतों को पूरा करेगी। मैंने एक ऐसे देश की कल्पना की जहां रंग, धर्म या आय की परवाह किए बिना सभी लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाए। मुझे उम्मीद थी कि सभी को उचित अवसर दिया जाएगा। दुर्भाग्य से, निराश हुई और मैं अब असहाय रूप से और नहीं देख सकती।
पिछले कुछ वर्षों से मैंने देखा है कि कई समस्याएं एक ही बिंदु पर हैं, कभी कम नही हुई। मऊ के लाखों लोग अभी भी पीड़ित हैं और लगातार बढ़ते खर्चों को वहन नहीं कर सकते हैं। यह वह काम नहीं है जिसके लिए मैंने कांग्रेस की सदस्यता ली थी। मैंने मध्यम वर्ग और मऊ के वंचित गरीब लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, सदस्यता ली थी। पार्टी के माध्यम से, मैंने सेवा करने का वादा किया था और अफसोस है कि वादे को पूरा नहीं किया है।
इसलिए, उपरोक्त कारणों से, मैं 1 नवंबर, (30/10/2022) से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे रही हूँ। मैं सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूँ।
सादर
पूजा राय
Comments
Post a Comment