55 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

55 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी* 
रानीपुर थाना अंतर्गत धर्मसीपुर गांव के अनुसूचित बस्ती में बुधवार की देर शाम को एक 55 वर्षीय युवक ने अपने ही मकान के अंदर कटरीन की पाइप में रस्सी से गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । सूचना पाकर मौके पर रानीपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मय हमराही के साथ व फॉरेंसिक टीम पहुंचकर शव को नीचे उतारा । काफी  जाच पड़ताल करने के बाद भी फासी लगाने के कारण का पता नहीं चल सका । मौके पर पहुंची रानीपुर की पुलिस के द्वारा लाश का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मसीपुर अनुसूचित बस्ती निवासी रामबदन राम 55 वर्ष अपने परिवार में रहकर गुजर-बसर कर रहे थे । रामबदन के चार पुत्र व एक पुत्री है । बड़ा पुत्र घर पर रहता है । बाकी तीन पुत्र रोजी रोटी कमाने के लिए बाहर रहते हैं । बुधवार को सास और बहू धान की कटाई करने चली गयी । इसी बीच एकांत पाकर रामबदन अपने ही घर में कटरीन की पाइप में रस्सी का फंदा लगाकर अपने लीला समाप्त कर ली । धान की कटाई कर जब देर शाम को सास बहू घर आयी और दरवाजा खोला तो मंजर देख उनके होश उड़ गए और दोनों रोने चिल्लाने लगी । रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव वाले रामबदन से घर पहुंचे । लेकिन मंजर देख सबके होश उड़ गए ।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।