वेदी बनाने गए घाट पर स्नान करते वक्त चाचा भतीजा गंगा में डूबे
वेदी बनाने गए घाट पर स्नान करते वक्त चाचा भतीजा गंगा में डूबे। पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर।
गाजीपुर कालचक्र कब किस समय किसको और कहां अपना क्रश बना ले यह कहना उचित नहीं है। घटना जनपद गाजीपुर के थाना करंडा क्षेत्र के ग्राम गोसंदे पुरका है। जहां गंगा घाट पर स्नान करते वक्त दो युवक गंगाजी में डूब गए। प्राप्त समाचार के अनुसार दोनों युवक आपस में चाचा भतीजा बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बड़े मशक्कत से शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि स्थानी गांव निवासी 14 वर्षीय ओम गिरी, व 27 वर्षीय सुजीत गिरी घाट पर पूजा के लिए वेदी बनाने गए थे इसके बाद दोनों गंगा में स्नान कर रहे थे कि गंगा जी ने थोड़ी ही देर में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गोताखोरों की मदद से दोनों का शव बरामद कर लिया है मौके का निरीक्षण करने सीओ और एसडीएम भी पहुंच गए।
Comments
Post a Comment