निकाली गई कलश यात्रा ,हुआ विष्णु महायज्ञ का आयोजन

कलश यात्रा निकाली गई। पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर।
गाजीपुर। खालिसपुर मैं विष्णु महायज्ञ का आयोजन के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश लिए आगे-आगे चल रही थी वहीं बैंड बाजा की धुन पर श्रद्धालु व संत जन झुमके चल रहे थे। गाजीपुर बलिया मार्ग पर खालिसपुरमें विष्णु महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। पहले दिन शहर स्थित चीतनाथघाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पैसे से पूर्व गंगा पूजन हुआ कलश यात्रा में नगर एवं क्षेत्र की बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोगों ने सहभागिता निभाई। राममिलन दास के नेतृत्व में आयोजित विश्व महायोगी के पहले दिन काफी भीड़ दिखी। उन्होंने हमारे संवाददाता से बताया की विश्व कल्याण के उद्देश्य से है यह विष्णु महायज्ञ किया जा रहा है महायज्ञ में ब्राह्मणों की ओर से हवन पूजन के साथ विभिन्न अंचलों से साधु संतों के श्री मुख से सनातन धर्म संस्कृत के साथ सनातन प्रेमियों को पुराणों का श्रवण करने का अवसर मिलेगा उन्होंने बताया कि विष्णु महायज्ञ 6 नवंबर को भंडारा के साथ संपन्न किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----