निकाली गई कलश यात्रा ,हुआ विष्णु महायज्ञ का आयोजन
कलश यात्रा निकाली गई। पं0 कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर।
गाजीपुर। खालिसपुर मैं विष्णु महायज्ञ का आयोजन के पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं सिर पर कलश लिए आगे-आगे चल रही थी वहीं बैंड बाजा की धुन पर श्रद्धालु व संत जन झुमके चल रहे थे। गाजीपुर बलिया मार्ग पर खालिसपुरमें विष्णु महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। पहले दिन शहर स्थित चीतनाथघाट से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पैसे से पूर्व गंगा पूजन हुआ कलश यात्रा में नगर एवं क्षेत्र की बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी लोगों ने सहभागिता निभाई। राममिलन दास के नेतृत्व में आयोजित विश्व महायोगी के पहले दिन काफी भीड़ दिखी। उन्होंने हमारे संवाददाता से बताया की विश्व कल्याण के उद्देश्य से है यह विष्णु महायज्ञ किया जा रहा है महायज्ञ में ब्राह्मणों की ओर से हवन पूजन के साथ विभिन्न अंचलों से साधु संतों के श्री मुख से सनातन धर्म संस्कृत के साथ सनातन प्रेमियों को पुराणों का श्रवण करने का अवसर मिलेगा उन्होंने बताया कि विष्णु महायज्ञ 6 नवंबर को भंडारा के साथ संपन्न किया जाएगा।
Comments
Post a Comment