पंचायत अध्यक्ष ,जिलाधिकारी ने वितरित किया स्मार्टफोन और टेबलेट
पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी ने वितरित किया स्मार्टफोन व टेबलेट। पं कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ ग़ाज़ीपुर।
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण जनपद के महाविद्यालयों आईटीआई पॉलिटेक्निक संस्थानों आदि में वितरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।इसी क्रम में आज 9 नवंबर 2022 को ओम जी पीजी कॉलेज गोरा बाजार ,जखनिया गाजीपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं जिलाधिकारी आर्य का अखौरी की उपस्थिति में कुल 6 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में कुल 810 स्मार्टफोन वितरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज आपने अपनी योग्यता के बल पर यह स्मार्टफोन प्राप्त किया है। आज के युग में बिना तकनीकी के मानव जीवन यापन करना कठिन है।जबसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे जीवन में आया है, गूगल यूट्यूब ट्यूटरके माध्यम से हम बहुत कुछ जानकारियां इकट्ठा कर सकते हैं ।शिक्षा के क्षेत्र में यह तकनीकी बहुत ही लाभदायक है ।उन्होंने इस डिवाइस का कभी दुरुपयोग नहीं करने को कहा है।
इस अवसर पर सभी कालेजों के प्रधानाचार्य उप जिलाधिकारी जखनिया जिला अध्यक्ष भाजपा भानु प्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रभुनाथ चौहान संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment