अंतर्जातीय विवाह मऊ के मोहम्मदाबाद में सम्पन्न कराया गया
शहीदी धरती मोहम्दाबाद से अंतर्जातीय विवाह हुआ संपन्न पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर।
गाजीपुर।भारत में शादी इतनी महंगी होती जा रही हैl जिसके कारण सामाजिक उत्थान के लिए सामाजिक आंदोलन एवं धार्मिक आंदोलन आरंभ हो चुका हैl इसी कड़ी में गतदिनो मुहमदाबाद आनन्द मार्ग द्वारा मोहम्दाबाद स्थित देव पैलेस में क्रांतिकारी विहाह संपन्न हुआ। इसमें वर आयुस्मान नीलेन्दु आनंद एवं वधु आयुष्याती कुमारी चन्द्रप्रथा थी । वर पक्ष का पौरोहित्य कटिहार से पधारे वरिष्ठ श्रद्धेय आचार्य सत्यनारायण जी एवं लड़की पक्ष का पौरोहित्य अवधुतिका अनन्या आचार्य ने की। सम्मानित आचार्य गण आचार्य शरनान्द अवधूत , आचार्य कृतीभूषनान्द अवधूत वियतनाम से पधारे आचार्य कर्मयोगानन्द अवधूत, आचार्य विष्णुमित्रानन्द अवधूत,आचार्य आनंद वर्धन ब्रहमचारी ब्रह्मचारिणी उरषिता आचार्या, अवधुतिका जयास्मिता आचार्या सम्मानित मार्गी गण इस विवाहोत्सव में सम्मलित होकर अपना आर्शीवाद एवं सातीत्व प्रदान किया।
वर पक्ष से सुदर्शन कुमार शिवनारायण मंडल, अचिन्तयल हास राजदेव कुमार दास, सतदेव कुमार दास नवेश आनन्द, आनंद कोमल देवी वधु पक्ष से प्रया भारती राधेकृष्ण यादव के अनेको लोग सराती पक्ष से थे।
इस विवाह विशेष बात विवाह अन्तर्जातीय लड़की यादव कुल से लड़का कुसवाह कुल से ।
दो प्रान्त, लड़का अंग देश के बिहार का अररि जिला, लड़की उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के बालापुर गाँव । दो भाषी, लड़का अंगिका भाषी, लड़की भोजपुरी भाषी
इस उपलक्ष् पर उपस्थित डी टी एस Ghazipur आचार्य आनंद वर्धन ब्रहमचारी ने कहा कि आनंद मार्ग जात पात, और अंधविश्वास के विरुद्ध एक विप्लव है।
इस तरह के विवाह से आनन्द मार्ग जाति वर्णगत विषमता को दूर कर एकाधार में चतुवर्ण से गुणमण्डित मनुष्य तैयार करता है।
Comments
Post a Comment