रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के बच्चों को दी गई यातायात की जानकारी

*रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के बच्चों को दी गई यातायात की जानकारी*

(पूनम सिंह ब्यूरो चीफ
 मऊ क्रान्ति न्यूज)

सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत रामस्वरूप भारती इण्टर कालेज, भींटी मऊ के 132 छात्र एवं छात्राओं के साथ स्काउट गाईड रैली का आयोजन किया गया। स्काउट गाईड रैली में प्रधानाचार्य विजय सिंह व स्काउट मास्टर रमेश सिंह व राजेश तिवारी स्काउट लीडर व वीर प्रताप सिंह स्काउट मास्टर व जयंत सिंह एवं गाईड लीडर श्रीमती पूनम सिंह के साथ रैली रामस्वरूप भारती इण्टर कालेज, भींटी मऊ से बाल निकेतन मोड तक सडक सुरक्षा सम्बन्धी स्काउट गाईड रैली निकाली गयी तथा उपस्थित लोगों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाएं और किसी भी दशा में शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं। 
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती कहकशां खातून सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, अरविन्द कुमार जैशल यात्रीकर अधिकारी, दयानिधि उपाध्याय प्रधान सहायक, यातायात प्रभारी राजेश्वर सिंह के साथ संजय यादव, सौरभ यादव व प्रवीण गुप्ता यातायात कास्टेबल उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)