जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का किया शुभारंभ

*जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का किया शुभारंभ।*

*लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने हेतु किया प्रेरित।*

*नए मतदाताओं एवम् अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।*

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डीसीएसके पीजी कॉलेज में आयोजित समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया है। मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सम्मिलित सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। विशेषकर 18 से 19 वर्ष के नए युवा मतदाताओं को उन्होंने अपने मतदान का अवश्य प्रयोग करने के साथ ही उनसे जुड़े लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। अपने संबोधन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए जागरूक मतदाता का होना आवश्यक है। अतः जब भी चुनाव हो, आप अपने मतों का प्रयोग कर योग्य उम्मीदवार चुने, जिससे प्रदेश एवं देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में चुनाव के दौरान मतदान सुनिश्चित कराना है। समय-समय पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम सम्मिलित करने तथा फर्जी मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का अभियान चलाया जाता है, जिससे सही मतदाता सूची तैयार की जा सके।जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वर्तमान में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। हमारे जनपद के लिए हर्ष का विषय है कि आधार सीडिंग में हमारा जनपद प्रदेश के टॉप 10 जनपदों में सम्मिलित है। प्रत्येक तहसील में लगभग 65 से 70 प्रतिशत मतदाताओं का आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने इस मौके पर वहां पर उपस्थित लोगों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई। इस दौरान उन्होंने पहली बार मतदाता सूची में सम्मिलित नए मतदाताओं एवं आधार सीडिंग में अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर, अपर जिला अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह,उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर उमेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गुप्ता जी सहित अन्य पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)