सरकार को बदनाम करने में लगे देशद्रोही पत्रकारों पर हमला आखिर क्यों
*पत्रकारों पर हमला आखिर क्यूं*!
*सरकार को बदनाम करने में लगे देश द्रोही*!
उत्तर प्रदेश सरकार की बढ़ती लोकप्रियता तथा माफियाओं पर कसता शिकंजा अपराधियो में हताशा निराशा पैदा कर दिया है। वो एन केन प्रकारेण अधिवक्ता पत्रकारों को निशाना बना रहे हैं ताकि इस प्रबुद्ध वर्ग में असन्तोष पैदा हो समाज में विद्रोह पैदा हो जाए!
साथियों दीपक बुझने के पहले भभकता जरूर है।गुन्ड्डा माफिया अपराधियों के दिन लदने वाले हैं दिल के काले सियासतबाज अपनी चालबाज हरकत से पाले अपराधियों को खुला छोड रखा है खुलेयाम दिन दहाड़े अपराध कर अपराधी कानून को चुनौती दे रहे हैं।
सावधान रहें सतर्क रहें।
राष्टीय पत्रकार संघ भारत जौनपुर में पत्रकार की हमला का कडा विरोध करता है तथा सरकार से मांग करता हे पत्रकार के परीवार की सुरक्षा के साथ ही कम से कम पच्चीस लाख ही सहायता भी दिया जाय तथा जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का भड़ा फोड़ किया जाय। ताकी सच्चाई सामने आ सके कड़ी सजा दिया जा सके।
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के साथियो समय खराब चल रहा है सावधान रहें किसी भी अपकृत्य से बचें।
संगठन पूरे भारत में पत्रकार हित की लड़ाई में अग्रणीय भुमिका निभाने को तैयार हैं।
Comments
Post a Comment