पत्रकारों के ऊपर हमले से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का कड़ा रुख ,सरकार को घेराव की दि चेतावनी

*पत्रकारों के ऊपर हमले से राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का कडा रूख, सरकार को घेराव की दी चेतावनी*

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की सरकार खोखले वादे कर पत्रकारों को निशाना बना रही है। एक-एक करके आए दिन पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला किया जा रहा है। जब से यह दोबारा बीजेपी की सरकार बनी है तब से अब तक लगभग सैकड़ों पत्रकारों के ऊपर हमले हो चुके हैं।इन हमलों में लगभग एक दर्जन पत्रकार मौत के घाट भी उतर गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार सिर्फ झूठा आश्वासन देकर पत्रकारों को बहला फुसला रही है।

 राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत उत्तर प्रदेश सरकार से यह पूछना चाहती है किए झूठे खोखले वादे करके कब तक जनता और पत्रकारों के ऊपर प्रहार होता रहेगा। 

बड़े दुख की बात है की डबल इंजन की सरकार कहने वाले योगी और मोदी इस बात को दिमाग में डाल लें।कि अब पत्रकारों का उत्पीड़न प्रदेश और देश के पत्रकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के संगठन ने इस बात को ठान लिया है कि अब पूरे प्रदेश एवं देश में पत्रकार एकजुट होकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत संगठन के साथ-साथ सभी संगठन अब एक बैनर तले होने के लिए रणनीति तैयार कर सभी प्रदेशों की सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बात पूछना चाहती है कि दबंगों द्वारा पत्रकारों के ऊपर हमलों पर अंकुश लगाया जाएगा या नहीं।

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सिंह ने कहा कि बहुत हो चुका घटनाओं को देखकर पत्रकार आज डर गया है। सरकार के झूठे वादों से पत्रकारों को भय हो गया है कि यह सरकार किसी भी कीमत पर पत्रकारों का कल्याण करने वाली नहीं है और ना ही पत्रकारों के साथ न्याय करने वाली है अब राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के साथ-साथ सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर पूरे प्रदेश एवं देश में पहले जनपद स्तरीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन करेगी इसके बाद प्रदेश के मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेशों के महामहिम राज्यपालों को पत्रकारों की सुरक्षा के संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। यदि इस ज्ञापन के माध्यम से कोई भी ठोस कार्रवाई या कानून न लागू किया गया। तो फिर देश में डबल इंजन की सरकार को घेरा जाएगा। 1 वर्ष के भीतर सैकड़ों पत्रकारों के ऊपर दबंगों ने हमला कर घटना का अंजाम देकर घायल किया या फिर मौत के घाट उतार दिया। पत्रकारों के ऊपर घटना घटने के बाद थोड़े समय के लिए प्रदेश की सरकार केवल आश्वासन देकर उनके आंसू पोंछ रही है। *राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत* सरकार से यह पूछना चाहता है। कि क्या इसी तरह से एक-एक करके पत्रकारों के ऊपर हमले होते रहेंगे। और सरकार इन घटनाओं को देखती रहेगी। अब देखना यह है कि आज जौनपुर घटना में news1 इंडिया के पत्रकार देवेंद्र खरे के कार्यालय में घुसकर गोली मार कर बदमाश फरार हो गए। दबंगों एवं बदमाशों ने गोलियों की तड़तड़ाहट तथा उनके भय से सरकार पूरी तरह से दबंगों और गुंडों के आगे नतमस्तक हो चुकी है। क्योंकि इसके पहले इलाहाबाद, उन्नाव, कानपुर, नोएडा, लखनऊ, रायबरेली, फर्रुखाबाद, बाराबंकी खीरी लखीमपुर, ललितपुर, औरैया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली आदि आदि शहरों में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला हो चुके है। अभी तक कोई ठोस कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)