सम्पादक को मिली जान से मारने की धमकी

संपादक को मिली जान मारने की धमकी         जोरापोखर । धनबाद टुडे के संपादक मोहम्मद जहीर उद्दीन खान को मिली जान मारने और मनगढ़ंत झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी । संपादक श्री खान ने आज उपायुक्त धनबाद और एसएसपी धनबाद को पूरे मामले की लिखित जानकारी देते हुए सुरक्षा के साथ-साथ नामजद लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।                                                                              धनबाद के उपायुक्त और एसएसपी को दी गई लिखित जानकारी में कहा गया कि 11 मार्च 2023 को धनबाद टुडे के अंक में एक समाचार प्रकाशित किया गया था । जिसका शीर्षक था  ' जीवन से खिलवाड़ करता बिरियानी हाउस ' । पत्रकार श्री खान ने कहा कि मैंने चिकन चिल्ली पार्सल लिया कादरी चिकन बिरयानी फुसबंगला से । जब खाया तो संक्रमित हो गया यानी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गया । इस आशय का जब समाचार प्रकाशित किया गया तो कई कॉल आए । सच्चाई पर पर्दा डालने के लिए मैनेज करने की भी कोशिश की गई । परंतु यह लोगों के जीवन से जुड़ा मामला था , इसलिए साफ इनकार किया । इसके बाद जान मारने की धमकी और मनगढ़ंत झूठे मुकदमे में फंसाने की बात की जा रही है । धमकी देने वाले और  साजिशकर्ताओं के नाम हैं कादरी चिकन बिरयानी के संचालक शमशेर नगर झरिया निवासी मोहम्मद जफर इकबाल , न्यू इस्लामपुर पांडरपाला निवासी मोहम्मद इस्लाम परवेज । इन लोगों के सहयोगी साथ ही साथ पांडरपाला धनबाद निवासी जमाल खान नामक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट पर पत्रकार जहीरूद्दीन खान का फोटो लगाकर अपमानजनक टिप्पणी और धमकी दी गई है ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।