लम्बे समय के बाद रतनपुरा क्षेत्रवासियों को मिला अंडर पास की सौगात
*लम्बे संघर्षों के बाद रतनपुरा क्षेत्रवासियों को मिला अंडर पास की सौगात*
रेल विभाग ने रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर संचालित रेल संपार संख्या 23 को प्लेट फार्म विस्तार के नाम पर बन्द कर दिया था।जिस कारण इस मार्ग से आने जाने वाले नागरिकों को कठिनाई होने लगी। दो जनपद मऊ और बलिया के इटैली,अतरौली पाण्डेय,कुड़सर,कंसो, नसीराबाद खुर्द,से लेकर बलिया ज़िला के अतरौली,निकासी आदि लगभग दो दर्जन गांवों के लोग खासतौर पर प्रभावित हो गए। रेलवे विभाग ने स्टेशन के उत्तर दिशा में जनता के सुविधार्थ एक सड़क का निर्माण कराया, जिसपर बरसात के मौसम में पानी से लबालब हो जाने के कारण चलना मुश्किल हो जाता है।इस गेट बन्द होने के बाद लोगों में निराशा व्याप्त हो गई थी। अक्सर लोग नींव के पत्थर को भूला देते हैं, लेकिन शायद वे भूल जाते हैं कि एक बुलंद इमारत इन्हीं नींव के पत्थरों पर खड़ी होती है।इसके लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मन्नू यादव पहलवान ने आंदोलन की शुरुआत उस समय की जब लोग सोच भी नहीं सकते थे। उन्हें लोगों के उपहास तथा सरकारी तंत्र का कोप भाजन बनना पड़ा था।उस लड़ाई में साथ देने वाले साथियों, तथा बुद्धिजीवियों,उस आंदोलन से जुड़े हुए लोगों सहित समाचारपत्रों में इस समस्या को लेकर जनता की आवाज़ उठाने वाले पत्रकार बंधुओं,इस काम से जुड़े रेल विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों सहित सबका सहयोग सराहनीय रहा। जिसका परिणाम है कि आज क्षेत्र वासियों को रेल विभाग से अंडर व्रिज का महत्वपूर्ण सौगात मिला। यह उतना ही सच है कि बीपी अवस्थी (आईआरएसइ) जी का प्रोजेक्ट स्वीकृति में अहम योगदान देवेन्द्र प्रसाद मिश्र और उनके सुपुत्र विपिन कुमार मिश्र (आईएएस) के कठिन परिश्रम तथा सहयोग से स्वीकृत में अपार सराहनीय सहयोग रहा। मुझे अत्यन्त ख़ुशी है कि मैं भी इस लड़ाई का हिस्सा रहा। मैं इस महा समर की फतह पर उन समस्त लोगों के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने अपना श्रम तथा समय देकर इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने में अपना अमूल्य योगदान दिया। ज्ञातव्य हो कि उस अंडर पास का निर्माण कार्य रेलवे द्वारा संचालित *गति शक्ति* विभाग द्वारा कराया जाएगा।
*निसार अहमद*
Comments
Post a Comment