अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

*अपनी मांगों को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन*
 मऊ जनपद के रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के फतेहपुर गांव के साधन सहकारी समिति को क्रय केंद्र  की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को क्रय केंद्र पर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया।ग्रामीणो ने कहा की पूर्व में गांव के ही साधन सहकारी समिति पर धान व गेंहू की खरीद  क्रय केंद्र पर होती थी।क्रय केंद्र का भवन जजर्र हो जाने से यहा से क्रय केंद्र हटा कर खरीद बंद कर दी गई।जिसके कारण आस पास के गांवो के किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानो को अपने फसलो को औने पौने दामो पर आढ़तियों को  बेचना पड़ता है।किसानों ने जिलाधिकारी से  मांग किया की क्रय केंद्र का भवन बन कर तैयार हो गया है तो गेंहू की खरीदारी के लिए फतेहपुर साधन  सहकारी समिति फतेहपुर को क्रय केंद्र बनाया जाए।प्रदर्शन के दौरान सुरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह,शिवप्रकाश सिंह,अमित सिंह,अरुण सिंह बरारी सिंह,कुंवर राहुल सिंह,प्रशांत सिंह,सुरेंद्र गुप्ता,राणा सिंह,लल्न सिंह, रामाधार पासी ,अजय सिंह,राजन सिंह,झुनझुन सिंह,संजय सिंह,सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
*विनय कुमार की खास रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)