मऊ -दिशा आईटीआई कांलेज खीरी कोठा मधुबन पर हुआ रोजगार मेले का आयोजन
रोजगार मेले का आयोजन। मधुबन। आज नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 दिशा आईटीआई खीरी कोठा मधुबन मऊ पर रोजगार मेले का आयोजन मिंडा कोसल अल्युमिनियम कंपनी गुजरातव द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों के अलावा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए लगभग 112 छात्रों का साक्षात्कार किया गया जिसमें कंपनी द्वारा 108बच्चों का चयन किया गया और उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डा0 प्रेमभूषण पांडेय ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया । इस अवसर पर कंपनी के एच आर आयूष सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप पांडेय अनुदेशक दिलीप गुप्ता, अमरेश, नीरज कुमार, बबलू कुमार ,रामाशीष, शकुंतला देवीआदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment