Posts

Showing posts from April, 2024

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार

Image
*समाजसेवी जगत नारायन सिंह हुए ब्रह्मलीन, श्रद्वांजलि देने उमड़ा शहर* *-शारदा नारायण हास्पिटल में श्रद्वांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार* मऊः जनपद में गायत्री परिवार के संस्थापक, शारदा नारायण हास्पिटल्स ऑफ ग्रुप के जनक, समाजसेवी जगत नारायण सिंह का निधन की सूचना मिलते हुए शोक की लहर दौड़ पड़ी। मंगलवार को शारदा नारायण हास्पिटल में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में जनपद सहित अन्य जिले से संभ्रांत जनों ने अपनी श्रद्वांजलि व्यक्त किया। इसके उपरांत गायत्री मंदिर, सहादतपुरा पुराने आवास पर होते हुए सर्वेश्वरी मुक्तिधाम ढेकुलियाघाट महमशान पर अग्नि संस्कार किया गया। पैदल शवयात्रा के दौरान नगर के सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।  जनपद में अपने कार्यों और समाजसेवा के लिए सुविख्यात जगत नारायन सिंह 93 वर्ष की अवस्था में दिवंगत हुए हैं। उनके चार पुत्रों में पूर्व एडीएम अरुण कुमार सिंह, शारदा नारायण हास्पिटल के निदेशक, प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार सिंह एवं क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत हैं। बड़े पुत्र अरुण कुमार सिंह ने उन्हें मुखाग्नि प्रदान किया। संवेदना व...

मऊ-दो शातिर गिरफ्तार कब्जे से एक पिस्टल सहित दो अवैध असलहे बरामद

Image
*दो शातिर गिरफ्तार, कब्जे से एक पिस्टल सहित 02 अवैध असलहे बरामद-*   आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपरधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.04.2024 को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भटौली भटमीला मार्ग के पास से अभियुक्तगण दीपक गौड़ पुत्र रामाश्रय निवासी भटमीला थाना घोसी, विजनस गुप्ता पुत्र बेचई निवासी उसरीखुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा एक अदद नाजायज तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया इस संबन्ध में उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 142/245 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया। *गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-* *1.* दीपक गौड़ पुत्र रामाश्रय निवासी भटमीला थाना घोसी जनपद मऊ। *2.* विजनस गुप्ता पुत्र बेचई निवासी उसरीखुर्द थाना दोहरीघाट जनपद मऊ। *बरामदगी-* *1.* एक अदद अवैध पिस्टल व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर। *2...