अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)
अग्निवीर हमेशा के लिए खत्म करेंगे, मिलेगी पहले जैसी पक्की नौकरी: अखिलेश
बुनकरों के लिए पहले से भी अधिक सुविधाएं देने का दोहराया संकल्प
घोसी लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी राजीव राय को जिताने की अखिलेश यादव ने की अपील
महंगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर क्षेत्र की जनता को सावधान किया
मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय के पक्ष में सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने शुरुआत ही किसान, नौजवान और बुनकरों को संबोधित करते हुए की। उन्होंने भयंकर गर्मी और उमस के बावजूद चार घंटे से लगातार भारी भीड़ की उपस्थिति देखकर कहा कि आज आखिरी चरण के चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है। इसमें आपका जोश, उत्साह, समर्थन दिख रहा है। पंडाल के अलावा जहां भी छाया दिख रही है। वहां पर भारी भीड़ मौजूद है। मंच भरा हुआ है और छोटा हाथी पर भी लोग खड़े हैं। हेलीकॉप्टर के आगे और पीछे भी भीड़ है। खंभों पर भी आठ-दस लोग लटके हुए हैं तथा टेंट के पाइपों पर भी लोग लटके हुए हैं। उन्होंने टेंट के ऊपर बैठे लोगों से निवेदन किया कि इसके बाद किसी और को वहां ऊपर नहीं बुलाएं। उन्होंने कहा कि यह समर्थन केवल जिताने नहीं जा रहा है बल्कि रिकॉर्ड मतों से राजीव राय को जिताने जा रहा है। जो लोग पिछले कई चरण का चुनाव देखकर लड़खड़ा गये हैं, वह इतने लड़खड़ा गये हैं कि उन्हें छड़ी भी नहीं बचा पाएगी। उनकी भाषा बदल गई है। जिन्होंने प्रधान सांसद का भाषण सुना होगा , उन्हें पता होगा कि वह पता नहीं क्यों एम शब्द या मा के पीछे पड़ गए हैं। उन्होंने कभी मीट को लेकर कुछ कहा, कभी मच्छी को लेकर कुछ कहा, जब कुछ नहीं मिला तो वह मुजरे तक पहुंच गये। वह महात्मा गांधी जी को भी याद करने लगे हैं। उन्हें परिणाम पहले ही पता चल गया है। इसलिए पहले ही मेडिटेशन करने, तपस्या करने कहीं पहुंच गए हैं। यह कितनी बार भी म, म, म कर लें। इस बार मऊ वाले इन्हें छोड़ने वाले नहीं हैं। जब परिणाम आएंगे तब देख लेना, वह कहेंगे कि उनकी तपस्या में कोई कमी रह गई थी। जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे। छह चरणों के चुनाव में उन्होंने जनता का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर देखा है। तब से उन्हें 400 पार नहीं, चार सौ हार याद आ रही है। उन्होंने कहा कि इस 400 पार नारे को हम लोग बाद में समझ पाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 543 सीटें हैं। इसमें से 400 निकाल दें तो उन्हें 143 सीटें भी नहीं मिलेंगी। देश की जो 140 करोड़ की जनता है। इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी। इन्होंने किसानों को धोखा दिया, नौजवानों को धोखा दिया, माताओं बहनों को धोखा दिया। इस बार ये तीनों ने मिलकर त्रिकोणीय वार करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि किसान तो इनसे पहले से ही दुखी है क्योंकि इन्होंने कहा था कि उनकी आय दोगुनी हो जाएगी। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तक यहां कई बार आए हैं। उन लोगों को मालूम है कि घोसी का परिणाम क्या था? उन्हें जब घोसी का परिणाम पहले से ही पता है तो समझ लीजिए, वह क्यों आ रहे थे? वह इसलिए आ रहे थे कि आप अपना वोट डालने के दिन सावधान रहना।
उन्होंने कहा कि जहां किसानों को धोखा दिया गया, वहीं एक-एक नौजवान जब परीक्षा देने गया तो उसे धोखा मिला। यह सरकार कोई परीक्षा नहीं करा पाई। जब भी परीक्षा हुई पेपर लीक हो गये। यह लीकेज सरकार पकड़ नहीं पा रही है, इसलिए यह लीकेज नहीं रुक रहा है। उन्होंने कहा कि यह पेपर लीक नहीं हुए सरकार ने जान बूझकर पेपर लीक कराए हैं। इन्होंने आपको बेरोजगार ही नहीं बनाया बल्कि एक तिहाई ज़िन्दगी बर्बाद कर दी है ककक। मऊ, आजमगढ़, वाराणसी के नौजवान फौज में जाने के लिए तैयारी करते थे। वह मैदानों और खेतों में दौड़ कर तैयारी करते थे। उन्हें लगता था कि फौज की नौकरी मिल जाएगी और वह वर्दी पहनकर देश की सेवा करेंगे। लेकिन सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर दी। इसमें सिर्फ चार साल की नौकरी है। इस दौरान शहीद हो गए तो न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही वह सुविधाएं और सम्मान मिलेगा। इसलिए समाजवादी और इंडिया गठबंधन की सरकार कहकर जा रही है कि चार तारीख के बाद जब उनकी सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। पहले जैसी पक्की नौकरी देंगे। जिनकी उम्र बढ़ गई है उन्हें उम्र की छूट देंगे और संख्या भी बढ़ाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा नौजवान को नौकरी मिल सके।
उन्होंने अग्निवीर योजना जैसी व्यवस्था पुलिस में भी आने की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि यदि बीजेपी वाले आ गए तो हो सकता है कि खाकी वर्दी पहनने वालों की भी नौकरी तीन साल की कर दें। इसलिए आप लोगों को सावधान कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझसे पत्रकार लोग पूछते हैं कि ऐसे कैसे हो जाएगा तो मैं उनसे कहता हूं कि यह बताओ कि जब बीजेपी वालों ने दूसरे फैसले लिए तब क्या आप लोगों को उससे पहले मालूम था? उन्होंने कहा कि क्या आपको पता था कि रेलवे स्टेशन बेच देंगे, ट्रेनें बेच देंगे, हवाईअड्डे, हवाई जहाज, क्या आपको पता था कि इलाहाबाद बैंक बिक जाएगा, सरकारी नौकरी संविदा पर चली जाएगी। क्या आपको पता था कि बोरी से चोरी हो जाएगी, क्या पता था कि जीएसटी लगाकर सबकुछ महंगा कर देंगे, डीजल-पेट्रोल महंगा हो जाएगा, क्या आपको पता था कि आधी रात को नोटबंदी हो जाएगी, जब अग्निवीर का नहीं पता था तो हो सकता है पुलिस वालों की भी नौकरी तीन साल की कर दें। उन्होंने कहा कि पहले बिस्कुट का पैकेट कितना बड़ा आता था लेकिन इन्होंने महंगाई बढ़ाई और बिस्कुट के पैकेट छोटे होने लगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले आए तो हो सकता है एक बिस्कुट वाला। पैकेट मिलने लगे। उन्होंने गैस सिलेंडर महंगा होने पर भी व्यंग्य कसा। साथ ही मोटरसाइकिलों के बढ़े दाम की तरफ भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि 2021 में चुनाव से पहले यह लोग आपको राशन में रिफाइंड, चना, नमक सहित और कई चीजें दे रहे थे लेकिन अब राशन में भी कटौती कर दी गई। इसलिए इंडिया गठबंधन ने निर्णय लिया है कि राशन बढ़ेगा, गुणवत्ता बढ़ाएंगे, जैसे संपन्न लोग पैकेट का आटा खरीद रहे हैं जो कि गुणवत्ता में अच्छा है, वैसा ही पैकेट के आटा के साथ ही डाटा भी फ्री का दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने लैपटॉप दिया था। जिनके पास होगा अभी भी चल रहा होगा। उन्होंने कहा कि हमने बड़ा लैपटॉप दिया था, उसकी नकल कर इन्होंने छोटा दिया है। समाजवादियों ने एम्बुलेंस दी थी और 100 नम्बर गाड़ी थी उन्होंने इसे भी खराब कर दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बांड से बीजेपी की पोल खुल गई है और लोगों को पता चल गया है कि किस तरह इन्होंने पैसा वसूला है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने सबको वैक्सीन लगवा दी जिससे सभी को जान का खतरा हो गया है। जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है उन्हें हार्ट अटैक की बीमारी होने जा रही है। साथ ही इस सरकार ने दवाइयां महंगी कर दीं।
उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने बुनकरों को बहुत सुविधा दी थी। नेता जी ने उन्हें फ्लैट रेट पर बिजली दी थी। बीजेपी ने उनके सामने संकट खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम पहले से अच्छी व्यवस्था करेंगे। उन्हें धागे सहित अन्य कच्चे माल की सुविधा देंगे , बाजार में उनके माल को खरीदने के लिए अलग से पैकेज की व्यवस्था करनी पड़ेगी तो उसकी भी व्यवस्था करेंगे।
उन्होंने किसानों के लिए भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि बड़े उद्योगपतियों के 26 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए जा सकते हैं तो सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की फसल की उचित कीमत के लिए उन्हें एमएसपी का भी अधिकार दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षण के साथ खिलवाड़ करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 30 सरकारी नौकरियां खाली हैं, उन्हें आरक्षण की व्यवस्था के साथ ही शीघ्र भरा जाएगा। शिक्षक, शिक्षा मित्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी उनको भी सुविधा मिलेगी और उनका भी मानदेय बढ़ेगा। मनरेगा की मजदूरी भी बढ़ाकर 450 रुपए करके उनकी मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले आपको बूथ पर जाने से रोकने के लिए नई रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने पूछा - कहीं ऐसा तो नहीं है कि आप लोग रुक जाएंगे? लोगों ने कहा कि नहीं रुकेंगे। उन्होंने कहा कि घोसी के चुनाव में भी आप लोगों को रोकने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि हमारा बहादुर नौजवान एक भी नहीं रुका और अपना वोट डालकर आया था।
उन्होंने कहा कि 400 का नारा देकर यह संविधान भी बदलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट संविधान में बदलाव लाएगा।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजीव राय का परिचय देने की जरूरत नहीं है। यह लगातार आप लोगों के बीच रहकर आप लोगों की सेवा करते रहे हैं। कोपागंज के मलेशिया में फंसे मजदूरों की उन्होंने बहुत मदद की और उन्हें उनके घर तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि उन मजदूरों को याद होगा कि जब बीजेपी ने हाथ खड़े कर लिए। जब जनता को जरूरत थी तब सरकार ने कोई मदद नहीं की। ऐसा भी समय आया था जब गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य जगहों पर काम कर रहे लोगों को पैदल अपने घर आना पड़ा था । इन स्थितियों में कोई सबके साथ खड़ा रहा तो वह राजीव राय थे। उन्होंने कहा कि राजीव राय की मदद कर आप लोग समाजवादी पार्टी की भी मदद करेंगे। इस दौरान उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी और सीएम पर दिये गये बयानों को भी याद दिलाया। उन्होंने कहा कि चार तारीख को परिणाम आएगा और चार जून को मंगल का दिन है। भीड़ से आवाज आ रही थी कि चार जून को मंगल होगा। उन्होंने कहा कि एक सीट पर मुकाबला है और सभी सीटें इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है। उन्होंने लोगों से राजीव राय को रिकार्ड मतों से जिताने का आह्वान किया। उन्होंने एक एक सीट का नाम लेकर अपनी जीत के प्रति लोगों को आश्वस्त किया। साथ ही बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेकर जिताने की बात कही।
वहीं राजीव राय ने कहा कि क्षेत्र में सपा की लोकप्रियता से परेशान होकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री सहित बड़ी संख्या मंत्री अपनी जनसभाएं कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की जनता ने तय कर लिया है। युवाओं में बेरोज़गारी के लिए रोष है। बुनकरों की हालत खराब है। सब की उम्मीदें समाजवादी पार्टी पर है। उन्होंने भीड़ को घोसी के मालिकों कहकर संबोधित करते हुए पूछा कि रोजगार चाहिए कि नहीं, लोगों ने कहा चाहिए। पूछा, पेपर लीक हुआ, लोगों ने कहा हुआ है। कोई ठेका लीक हुआ, लोगों ने कहा नहीं। आपकी वजह से देश के प्रधानमंत्री घोसी में आए प्रचार करने के लिए, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री सहित लगभग सारे मंत्री प्रचार करने आए। 2014 में चुनाव हारने के बाद भी लगातार हर सुख-दुख में मैं आपके बीच हूं। आपकी सेवा कर रहा हूं। उन्होंने लोगों से इस बार परिवर्तन लाएंगे? लोगों ने कहा- लाएंगे। कार्यक्रम में सपा के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, विधायक सुधाकर सिंह, पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा स्वर्गीय कल्पनाथ राय की पत्नी डॉ सुधा राय, तैयब पालकी, लीलावती कुशवाहा, अल्ताफ अंसारी, चंद्र देव राम सहित कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित सभी सहयोगी दलों के बड़े नेता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment