परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों ने दिया त्यागपत्र
म ऊ की बड़ी खबर म ऊ क्रान्ति न्यूज *परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने दिया त्याग पत्र* परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक पूरे जनपद में मुखर हैं l सोमवार को फतहपुर मंडाव के समस्त शिक्षक संकुल ने खंड शिक्षा अधिकारी को अपने शिक्षक संकुल के पद से त्याग पत्र दे दिया l शिक्षक संकुलों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति से पहले शिक्षकों की आवश्यक मांगों को पूरा किया जाए l शिक्षक संकुल सूर्यकांत तिवारी का कहना है कि यदि विद्यालय अवधि में किसी शिक्षक के परिवार में कोई अनहोनी होती है तो शिक्षक किस नियम के तहत विद्यालय छोड़ेगा, इसके लिए नियम बनाए जाएं lसंवाद सूत्र मधुबन के अनुसार शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव में नयुक्त 65 शिक्षक संकुलों ने एक साथ त्याग पत्र दे दिया त्याग पत्र देने वालों में चंद्रप्रकाश मिश्र,संतोष गुप्त, आधीश सिंह,सना कमर, तुहिनांशु त्रिपाठी, अमित सिंह,अरुण हिन्द,राज शुक्ला, अभिषेक, अखिलेश मौर्य,नेहा गुप्ता,आकांक्षा पांडेय, आदि लोग उपस्थित रहे l