Posts

Showing posts from August, 2024

अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह की निरंतर उपलब्धियों से अत्यंत गौरवान्वित है जनपद । (मनोज कुमार सिंह की कलम से)

Image
अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह की निरंतर उपलब्धियों से अत्यंत गौरवान्वित है जनपद, कमाल दर कमाल, करिश्मा दर करिश्मा  भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक आफिसर पर चयनित आदर्श सिंह ने न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आंँफ इंडिया में वैज्ञानिक अधिकारी सी ग्रुप ए में भी चयनित होकर दूसरी बार सबका नाम रोशन किया -     कक्षा में पढ़ाई-लिखाई और परीक्षा में कड़ाई के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में विख्यात बापू स्मारक इंटर कॉलेज दरगाह मऊ के विद्वान प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार सिंह के छोटे पुत्र अत्यंत मेधावी आदर्श सिंह ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ( Bhabha Atomic Reasearch Centre, BARK) में साइंटिफिक आफिसर पद पर चयनित होकर विद्यालय सहित जनपद को गौरवान्वित किया ही था कि महज़ एक पखवाड़े के अंदर दूसरी उपलब्धि ने जनपद के मान सम्मान को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचा दिया। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक आफिसर पद पर चयनित हुए आदर्श सिंह ने न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन आंँफ इंडिया में वैज्ञानिक आफिसर ग्रुप ए में चयनित होकर दूसरी बार अपनी प्रतिभा का परचम बुलंद किया है।...

खोइछा एक रिवाज है सुहागिन औरतों को देना, जानिए क्या होता है खोईछा

Image
#खोईछा  विवाहित स्त्रियों को “खोईछा” देने की प्रथा लगभग हर राज्य में प्रचलित है। भले ही अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नाम हो। हमारे बिहार में इसे” खोईछा” कहते हैं। शायद उत्तर भारत में “गोद भरना” कहते हैं। यह परम्परा हमारी भावनाओं एवं धार्मिक महत्व का अनमोल मिश्रण है।जब भी कोई विवाहित स्त्री मायके जाती है और जब वापस आने लगती है तो माँ, भाभी, चाची या बुआ जो सुहागन हो उसके आंचल में बड़े स्नेह और भावुकता के साथ चावल, हल्दी की गांठ, दूर्वा, सुपारी एवं सामर्थ्यानुसार कुछ पैसे देती हैं।आंचल में दी जाने वाली वस्तुओं में स्थान विशेष के रिवाज के अनुसार भिन्नता हो सकती है। पर भावनाएँ वहीं रहती हैं।फिर एक दूसरे की मांग में सिंदूर लगाना, अश्रु पूरित नयनों से एक दूसरे को देखना, चावल के दो चार दाने माँ या भाभी के द्वारा निकालते हुए ये कहना कि फिर जल्द ही मायके आना, बेटियों को भावुक बना ही देता है।ग्रामीण समाज मे तो यह प्रथा आज भी जीवित है। गांवों मे तो कहते हैं बेटिया सब की साझी होती हैं। कही-कही तो बेटियों को “सबासिन “भी कहते हैं अर्थात जिसे सबसे आशा हो। ग्रामीण समाज मे बेटियों को चलते ...

मऊ मधुबन बैंक मैनेजर के दुर्व्यवहार से खाता धारकों में आक्रोश की शिकायत

Image
*बैंक मैनेजर के दुर्व्यवहार से खाता धारकों में आक्रोश, की शिकायत* ● बैंक मैनेजर ने माफीनामा के जरिए चौक पर जूता मारने व गली में पांव छूने की कहावत को कर चुका है चरितार्थ ● मैनेजर के दुर्व्यवहार के चलते बैंक शाखा पर नहीं जाना चाहते उपभोक्ता  मधुबन, मऊ। सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वरोजगार योजना के लिए आसान ऋण की सुविधा मुहैया करा रही है। लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए बैंक से स्वरोजगार योजना की जानकारी लेने में दुव्यर्वहार का शिकार होना पड़ रहा है। यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के दुर्व्यवहार से जहां खाता धारक परेशान हैं। वहीं प्रबंधक द्वारा खाता धारकों को अपशब्द भाषा का प्रयोग किए जाने से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। केसीसी लोन की जानकारी लेने गए परशूपुर गांव निवासी किसान रमाशंकर सिंह पुत्र स्व. जगदेव सिंह के ऊपर प्रबंधक बरस पड़ा। यहां तक कि उसके द्वारा किए गए दुव्यर्वहार की शिकायत पर प्रबंधक ने चौक पर जूता मारने व गली में पांव छूने वाली कहावत को माफीनामा के जरिए 4 मार्च 24 को चरितार्थ किया। इसके बाद भी उसके व्यवहार में परिवर्तन न देख यूबीआई मधुबन श...

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

Image
म ऊ क्रान्ति न्यूज   फैक्ट्री में घुसकर दिन दहाड़े हत्या लूट की नियत से हमला!,  आज तक पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा,?  युवक की हालत गम्भीर ! अपराधी बेखौफ खुलेयाम घूम रहे हैं हो सकती है बड़ी वारदात? घोसी कोतवाली  क्षेत्र के ग्राम दरिया बाद में विगत 5अगस्त की सुबह नौ बजे के करीब लगभग एक दर्जन बदमाश  बिनोद यादव के स्टील फैक्ट्री में मेन गेट जबरीया खोलकर घुस आये।आते  ही मौके पर मौजूद  विजय प्रताप यादव को वन्धक बनाकर बूरी तरह मारपीट कर घायल कर‌ लिए तथा मनमानी लूट कर जरूरी कागजात सहित तमाम किमती सामान उठा ले गये थे।घायल का ईलाज बनारस चल रहा है जहां हालत गम्भीर है। पुलिस को नामजद दरखास्त देने के एक हफ्ता बाद तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम है