मऊ मधुबन बैंक मैनेजर के दुर्व्यवहार से खाता धारकों में आक्रोश की शिकायत

*बैंक मैनेजर के दुर्व्यवहार से खाता धारकों में आक्रोश, की शिकायत*
● बैंक मैनेजर ने माफीनामा के जरिए चौक पर जूता मारने व गली में पांव छूने की कहावत को कर चुका है चरितार्थ
● मैनेजर के दुर्व्यवहार के चलते बैंक शाखा पर नहीं जाना चाहते उपभोक्ता
 मधुबन, मऊ। सरकार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए स्वरोजगार योजना के लिए आसान ऋण की सुविधा मुहैया करा रही है। लेकिन बेरोजगार युवाओं के लिए बैंक से स्वरोजगार योजना की जानकारी लेने में दुव्यर्वहार का शिकार होना पड़ रहा है। यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के दुर्व्यवहार से जहां खाता धारक परेशान हैं। वहीं प्रबंधक द्वारा खाता धारकों को अपशब्द भाषा का प्रयोग किए जाने से सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। केसीसी लोन की जानकारी लेने गए परशूपुर गांव निवासी किसान रमाशंकर सिंह पुत्र स्व. जगदेव सिंह के ऊपर प्रबंधक बरस पड़ा। यहां तक कि उसके द्वारा किए गए दुव्यर्वहार की शिकायत पर प्रबंधक ने चौक पर जूता मारने व गली में पांव छूने वाली कहावत को माफीनामा के जरिए 4 मार्च 24 को चरितार्थ किया। इसके बाद भी उसके व्यवहार में परिवर्तन न देख यूबीआई मधुबन शाखा के आक्रोशित हैं। बैंक उपभोक्ता विभाग व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र के जरिए प्रबंधक के रवैये से अवगत कराया है। शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारकों को गाली देना, बैंक परिसर से बाहर जाने के लिए कहना खाताधारकों की समस्या का समाधान करने के बजाए उनके साथ दुर्व्यवहार करना आम बात हो गई है। इनके दुर्व्यवहार के चलते एक फर्म के मालिक ने अपने फर्म का खाता तक बंद कर दिया है।
 बता दें कि मधुबन कस्बा स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मधुबन के शाखा प्रबंधक के दुर्व्यवहार से खाताधारक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जिसकी शिकायत विभाग के साथ मुख्यमंत्री से की गई है। बावजूद इसके शाखा प्रबंधक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। 8 जुलाई 2024 को नगर पंचायत मधुबन के नेवादा निवासी कन्हैया महन्त का आरोप है कि केसीसी की समस्या को लेकर बैंक पहुंचे जहां प्रबंधक द्वारा कमीशन की मांग की गई। इसका विरोध किए जाने पर उन्हें दुव्यर्वहार का शिकार होना पड़ा था।जिसे महन्त ने देने से इनकार कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पत्रक लिखकर विभाग को किया गया है। ऐसा ही मामला परसूपुर निवासी उमाशंकर सिंह का है। जिनके साथ भी 29 जनवरी 2024 को हुआ। जहां शाखा प्रबंधक बैंक परिसर से उन्हें गाली देकर भगाया। जिसके बाद पीड़ित ने विभाग व मुख्यमंत्री को पत्रक लिखकर न्याय की गुहार लगाया। मधुबन कस्बा निवासी अमन गुप्ता, राहुल गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, हरिओम बागी आदि ने मुख्यमंत्री को पत्रक लिखकर शाखा प्रबंधक के ऊपर आरोप लगाया कि शाखा के प्रबंधक द्वारा स्वरोजगार योजनाओं के लिए जरुरतमंदों को लोन नहीं दिया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।