Posts

Showing posts from September, 2024

मनुष्य के लिए रेबीज खतरनाक है (डॉ संजय सिंह)

Image
मनुष्य के लिए रेबीज खतरनाक है रेबीज: डा संजय सिंह  -विश्व रेबीज दिवस पर चिकित्सक ने सुझाए उपाय  मऊ:  रेबीज एक ऐसी बीमारी है जो पशुओं को काटने से मनुष्य की तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। प्रति वर्ष इस कारण लाखों लोगों की जान चली जाती है। इस दिशा में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रतिवर्ष 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष इसकी थीम है रेबीज की सीमाओं को तोड़ना। इससे बचने का सबसे अच्छा उपाय है टीकाकरण। पालतू पशुओं को नियमित रूप से टीकाकरण करने के साथ ही उनके काटने की दशा में तत्काल स्वयं को का भी टीकाकरण कराना आवश्यक होता है। यह बातें प्रसिद्ध चिकित्सा डॉक्टर संजय सिंह ने विश्व रेबीज दिवस की पूर्व संध्या पर शारदा नारायण हॉस्पिटल में संबोधित करते हुए कहा। डॉक्टर सिंह ने बताया कि मनुष्य पशु और पर्यावरण का स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। एक दूसरे के साथ काम करके रेबीज को हम सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरे को हाथ में तक समाप्त किया जा सकता है।

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

Image
आज रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवाजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा आचार्य‌ एवं आचार्या के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । तथा विद्यार्थियों द्वारा गुरुजनों के लिए अनेक बौद्धिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वही रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री रामाश्रय सिंह जी ने शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित बहुत रोचक बातें बच्चों को बताए  तथा जीवन में आगे बढ़ाने के अनेक गुण भी सीखाए । तथा वही रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विजय सिंह द्वारा एक गुरु और शिष्य के दायित्व को भी समझाया गया,इस कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं आचार्या के साथ सभी विद्यार्थी गण भी उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को भव्य बनाने में कुशल संचालन कर रहे आचार्य श्री राजेश तिवारी जी का योगदान भी सराहनीय रहा।  हिन्दुत्व कि अलख जगाने वाला राम स्वरूप भारती इन्टर कालेज  यूं तो शिक्षा जगत में दे दिप्यमान सितारा बनकर सनातनी ध्वज को बुलन्द कर रहा है सौभाग्य य...

आयुष्मान योजना से आच्छादित होगी थारु बस्ती‌ (डॉक्टर संजय सिंह)

Image
*आयुष्मान योजना से आच्छादित होगी थारु बस्ती : डॉ संजय सिंह* *-शारदा  नारायण हास्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, 113 लाभान्वित* मऊ :  जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करने वाली थारु बस्ती की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उन्हें आयुष्मान योजना से आच्छादित किया जाएगा। स्थानीय प्रशासनिक इकाई व स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए इस जनजातिय बस्ती को स्वास्थ्य की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाएगा। बस्ती में स्वास्थ्य के साथ ही रोजगारपरक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्व चिकित्सक डॉ संजय ने यह बातें बुधवार को थारु बस्ती में कहीं। शारदा नारायण हास्पिटल के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में वह बोल रहे थे। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी जांच के साथ 113 लोगों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।