Posts

Showing posts from October, 2024

मऊ -शातिर अपराधी द्वारा अर्जित धन को किया गया कुर्क

Image
*मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी गैंग लीडर (डी-144) व जनपद स्तर का भू-माफिया और जनपद स्तर का टॉप टेन शातिर अपराधी अफजाल द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने मामा के लडके के नाम से खरीदी गयी अचल संपत्ति (लगभग 45 लाख 66 हजार 750 रुपये कीमती) व एग्रीमेन्ट की जमीन (लगभग 01 करोड़ 36 लाख 08 हजार रुपये कीमती) अर्न्तगत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट में किया गया कुर्क–* मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली पुलिस व राजस्व टीम द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी शातिर अभियुक्त अफजाल पुत्र इरफान खान निवासी नेवादा पठानपुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली मऊ में मु0अ0सं0 258/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से अपने मामा अखलाख अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी युसुफपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के लड़क...

मऊ -शातिर अपराधी द्वारा अर्जित धन को किया गया कुर्क

Image
*मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी गैंग लीडर (डी-144) व जनपद स्तर का भू-माफिया और जनपद स्तर का टॉप टेन शातिर अपराधी अफजाल द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने मामा के लडके के नाम से खरीदी गयी अचल संपत्ति (लगभग 45 लाख 66 हजार 750 रुपये कीमती) व एग्रीमेन्ट की जमीन (लगभग 01 करोड़ 36 लाख 08 हजार रुपये कीमती) अर्न्तगत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट में किया गया कुर्क–* मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली पुलिस व राजस्व टीम द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी शातिर अभियुक्त अफजाल पुत्र इरफान खान निवासी नेवादा पठानपुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली मऊ में मु0अ0सं0 258/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से अपने मामा अखलाख अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी युसुफपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के लड़क...

मऊ -शातिर अपराधी द्वारा अर्जित धन को किया गया कुर्क

Image
*मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी गैंग लीडर (डी-144) व जनपद स्तर का भू-माफिया और जनपद स्तर का टॉप टेन शातिर अपराधी अफजाल द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपने मामा के लडके के नाम से खरीदी गयी अचल संपत्ति (लगभग 45 लाख 66 हजार 750 रुपये कीमती) व एग्रीमेन्ट की जमीन (लगभग 01 करोड़ 36 लाख 08 हजार रुपये कीमती) अर्न्तगत धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट में किया गया कुर्क–* मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिणटोला व कोतवाली पुलिस व राजस्व टीम द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह (आई0एस0 191) का निकट सहयोगी शातिर अभियुक्त अफजाल पुत्र इरफान खान निवासी नेवादा पठानपुरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली मऊ में मु0अ0सं0 258/24 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से अपने मामा अखलाख अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी युसुफपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ के लड़क...

थाना कोतवाली नगर में बालिकाओं के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना कोतवाली नगर में बालिकाओं से छेड़खानी करनें वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार–* पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान  के क्रम में आज दिनांक 19.10.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विद्यालय व कोचिंग संस्थान के आस पास आने जाने वाले छात्राओं से अश्लील इशारा करना व मोटरसाईकिल से पढनें वाली छात्राओं का पीछा करने वाले अभियुक्त को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सोनीधापा मैदान निजामुद्दीनपुरा के पास से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र इन्द्रप्रकाश बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के कब्जे से घटना कारित करने में प्रयोग की एक अदद मोटरसाईकिल (यूपी61एच2301) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 345/24 धारा 126(2),75(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया । बरामद दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त–* 1. सुनील कुमार पुत्र इन्द्रप्रकाश बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पता बुनाई वि...

राजीव राय ने पेश किया अपने 3 महीने के कार्यकाल का विवरण ,अब जनता को अपनी समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा (राजीव राय)

Image
सांसद राजीव राय ने पेश किया अपने 3 महीने के कार्यकाल का  विवरण  सांसद आपके द्वार कार्यक्रम की होगी शुरुआत।   जनता को अपनी समस्या के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। *पूनम सिंह ब्यूरो चीफ* *मऊ क्रांति न्यूज*  मऊ- घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने अपने 3 महीने के कार्यकाल में जनहित के कराए गए कार्यों का विवरण पेश किया। अपने कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए सांसद राजीव राय ने बताया कि संसद की कार्रवाई में सबसे ज्यादा सवाल उठाने वाले संसद के रूप में मेरा नाम दर्ज हुआ  है, मैं जनहित के कुल 18 सवाल विभिन्न बिंदुओं पर उठाएं हैं जिसमें सहारा में डूबे हुए पैसे की वापसी, फूड प्रोसेसिंग सिस्टम के लिए लघु सूचना सूचना एवं मध्यम उद्योग से सवाल पूछा हूं,साथ ही वोकेशनल एवं टेक्निकल इंस्टीट्यूशन के लिए मऊ में क्या हो सकता है? सैनिक कल्याण के लिए तथा कृषि एवं पेयजल से संबंधित सवाल पूछा है।साथ ही रेलवे समूह में भर्तियों पर सवाल पूछा है। अल्पसंख्यक कल्याण योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित सवाल एवं हेल्थ सेक्टर में आयुष मंत्रालय से सवाल पूछा है। मिड...

मऊ -एसिड विक्टिम दसवीं की छात्रा काजल यादव 1 दिन के लिए बनी जिला अधिकारी।

Image
*एसिड विक्टिम (SHEROES) दसवीं की छात्रा काजल यादव एक दिन के लिए बनी जिलाधिकारी।* *जनसुनवाई करने के साथ ही अभियोजन शाखा एवं महिला कल्याण विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश।* *सिविल सेवा में भर्ती होकर महिलाओं के प्रति अपराध समाप्त करने का है सपना:- काजल यादव* शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों, मुख्य रूप से बालिकाओं की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने तथा इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने हेतु वूमेन एंड चिल्ड्रन फर्स्ट, एंडिंग वायलेंस अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रन(EVAWCH)प्रोग्राम एवं मिशन शक्ति फेज 5 का संचालन वर्तमान में जनपद में संचालित हो रहा है,जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद के जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने सुश्री काजल यादव एसिड अटैक सर्वाइवर को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया।नामित जिलाधिकारी काजल यादव ने जिला अधिकारी कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई करते हुए शिकायतों हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई के उपरांत उन्होंने अभियोजन शाखा एवं महिला कल्याण विभाग द...

*राम स्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में विधिवत् किया गया शस्त्र पूजन*

Image
*म ऊ क्रान्ति न्यूज* भारतीय परिवेश मे नया आयाम जोडने वाली संस्था जिसके नाम पर दुनिया की सारी शक्तिया खौफ खाती है सौभाग्य है की उस संस्था का उदय भारत की गौरवशाली ब्यवस्था में महान मनीषियो के तप बलिदान त्याग समर्पण के बाद के बाद राष्ट् हित को देखते हुए महान विचारकों के समूह से उदित हुआ। जरा सोचिए आज जिस व्यवस्था की जरूरत महसुस हो रहा है सनातनी समाज को उसका आभास सैकड़ों साल पुर्व ही मां भारती के महान सपूत को  चुका था हिन्दुत्व के दे  दिप्यमान क्षितिज पर सनातनी परचम को बुलन्दी देने के संकल्प के साथ अखंड भारत की ज्योति को बुझने नहीं दिया।आजादी के सैकड़ों साल बाद कमाल देखिए कभी नेपथ्य में रहकर राष्ट के लिए समर्पित देश के नौजवानों को सम्मान सुरक्षा आत्म रक्षा के लिए तत्पर रहकर शिष्टाचार ब्यवहार में पारदर्शिता लिए नित नये जोश-खरोश के साथ तेरा बैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे का नारा बुलंद करते चले आ रहे हैं। शारदीय नवरात्र के समापन के आखरी दिन दशहरा पर शस्त्र पूजन की पुरातन परम्परा को आज भी जिवन्त बनाकर राष्ट रक्षा के लिए कृत संकल्पित साधकों की दूरगामी सोच समग्र विश्...