थाना कोतवाली नगर में बालिकाओं के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना कोतवाली नगर में बालिकाओं से छेड़खानी करनें वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार–*
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान  के क्रम में आज दिनांक 19.10.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विद्यालय व कोचिंग संस्थान के आस पास आने जाने वाले छात्राओं से अश्लील इशारा करना व मोटरसाईकिल से पढनें वाली छात्राओं का पीछा करने वाले अभियुक्त को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान सोनीधापा मैदान निजामुद्दीनपुरा के पास से अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र इन्द्रप्रकाश बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ के कब्जे से घटना कारित करने में प्रयोग की एक अदद मोटरसाईकिल (यूपी61एच2301) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 345/24 धारा 126(2),75(3) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया । बरामद दो पहिया वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त–*
1. सुनील कुमार पुत्र इन्द्रप्रकाश बरौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया हाल पता बुनाई विद्यालय के पीछे सहादतपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
*बरामदगी–*
1. एक अदद मोटरसाईकिल (यूपी61एच2301) ।
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम–*
1. उ0नि0 शंकर यादव थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।
2. का0 राहुल मौर्या थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ ।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)