सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमिशन अधिकारी बने शिवम चौबे
सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अधिकारी बने शिवम चौबे। * सुल्तानपुर( बकवल) गांव के स्व. कर्मकांड विशेषज्ञ पं. श्रीकांत चौबे के पुत्र है शिवम चौबे * स्थानीय मऊ क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्व. पं. श्रीकांत चौबे के पुत्र शिवम चौबे का चयन भारतीय सेना में धर्म शिक्षक के रुप में जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO)के पद पर हुआ है, चयन की सूचना मिलते ही गांव एवं परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। *शिवम के भैया मास्टर चंदन चौबे ने बताया कि शिवम पढ़ने में बहुत होनहार था इससे पूर्व पूरे बिहार में मास्टर की परीक्षा में( top20) में स्थान सुनिश्चित कर खुशी का मौका दे चुके हैं यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी phd के लिए चयनित हो चुके हैं * धर्म कार्यों में रूचि तथा भारतीय सेना में झुकाव के कारण भारतीय सेना में सम्मिलित हो रहे हैं जिससे पूरे परिवार में बहुत खुशी का माहौल है शिवम अपने सफलता का श्रेय अपने पूजनीय पिता स्व. श्रीकांत चौबे और गुरुजनों को दिए है जिन्हें माताजी सदैव प्रेरित करती रही है * चयन की जानकारी होने पर उनके निवास स्थान पर समर्पण फाउंडेशन के प...