Posts

Showing posts from February, 2025

सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमिशन अधिकारी बने शिवम चौबे

Image
सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अधिकारी बने शिवम चौबे। * सुल्तानपुर( बकवल) गांव के स्व. कर्मकांड विशेषज्ञ पं. श्रीकांत चौबे के पुत्र है शिवम चौबे  * स्थानीय मऊ क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्व. पं. श्रीकांत चौबे के पुत्र शिवम चौबे का चयन भारतीय सेना में धर्म शिक्षक के रुप में जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO)के पद पर हुआ है, चयन की सूचना मिलते ही गांव एवं परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। *शिवम के भैया मास्टर चंदन चौबे ने बताया कि शिवम पढ़ने में बहुत होनहार  था इससे पूर्व पूरे बिहार में मास्टर की परीक्षा में( top20) में स्थान सुनिश्चित कर खुशी का मौका दे चुके हैं यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी phd के लिए चयनित हो चुके हैं  * धर्म कार्यों में रूचि तथा भारतीय सेना में झुकाव के कारण भारतीय सेना में सम्मिलित हो रहे हैं जिससे पूरे परिवार में बहुत खुशी का माहौल है शिवम अपने सफलता का श्रेय अपने पूजनीय पिता स्व. श्रीकांत चौबे और गुरुजनों को दिए है जिन्हें माताजी सदैव प्रेरित करती रही है *  चयन की जानकारी होने पर उनके निवास स्थान पर समर्पण फाउंडेशन के प...

मऊ -साड़ी चोरी के खुलासा में हैरान करने वाला सच सामने आया

Image
हेडलाइन: मऊ में साड़ी चोरी का खुलासा, दो कर्मचारी गिरफ्तार, 20 लाख की साड़ियाँ बरामद उत्तर प्रदेश के मऊ में साड़ी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। व्यापारी के ही कर्मचारियों ने गोदाम से 20 लाख रुपये की 3344 साड़ियाँ चुराकर अपने घरों में छिपा रखी थीं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार हैं। मऊ जिले में पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। साड़ी व्यापारी के गोदाम से लाखों की साड़ियाँ गायब होने की शिकायत पर जब जांच शुरू हुई, तो हैरान करने वाला सच सामने आया। चोरी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसी व्यापारी के कर्मचारी निकले। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के अनुसार, कोतवाली और दक्षिण टोला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान मुहम्मद अमीर और साहब अहमद के रूप में हुई है। दोनों के घरों से कुल 3344 साड़ियाँ बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस के मुताबिक, मुहम्मद अमीर के घर से 34 बोरियों में 3069 साड़ियाँ और साहब अहमद के घर से 4 बोरियों में 275 साड़ियाँ मिलीं। पूछताछ में आरोपि...

रामस्वरूप भारती शिवजी के मठ में श्री राम और शिव जी की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में नव दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम‌क शुरू,निकाला भव्य कलश यात्रा और किया गया शहर भ्रमण

Image
*रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज में  नव दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम* *आज निकला  भब्य कलस यात्रा*! सनातन धर्म का परचम बुलन्द करने वाला शिक्षा संस्थान राम स्वरूप भारतीय इन्टर कालेज में पूरे वर्ष धार्मिक कायक्रम होते रहते हैं।इसी क्रम मे मंड्या घाट शिवजी  मठ भीटी में  भगवान भोले नाथ और श्री रामकी विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज से कलश यात्रा निकला जो पूरे शहर का भ्रमण कर रामस्वरूप रामस्वरूप विद्यालय के शिवजी मठ पर आकर समाप्त हुआ भारी संख्या श्रद्धालू कलश यात्रा में शामिल रहे बताया गया है की मठ मे नव दिवसीय रामकथा का आयोजन भी किया गया है जिसमें कथा वाचक आचार्य  ब्रह्मानन्द शास्त्री  जी पधार चुके  है। यह कार्यक्रम 4 तारीख से 13  फरवरी  तक चलेगा जिसमें शाम को 5:00 से 8:00 तक भक्तों को कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा  ।उक्त कार्यक्रम को लेकर शहर के सनातनी समाज के लोग काफी उत्साहित है