रामस्वरूप भारती शिवजी के मठ में श्री राम और शिव जी की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में नव दिवसीय यज्ञ कार्यक्रमक शुरू,निकाला भव्य कलश यात्रा और किया गया शहर भ्रमण
*रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज में नव दिवसीय यज्ञ कार्यक्रम*
*आज निकला भब्य कलस यात्रा*!
सनातन धर्म का परचम बुलन्द करने वाला शिक्षा संस्थान राम स्वरूप भारतीय इन्टर कालेज में पूरे वर्ष धार्मिक कायक्रम होते रहते हैं।इसी क्रम मे मंड्या घाट शिवजी मठ भीटी में भगवान भोले नाथ और श्री रामकी विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज रामस्वरूप भारती इन्टर कालेज से कलश यात्रा निकला जो पूरे शहर का भ्रमण कर रामस्वरूप रामस्वरूप विद्यालय के शिवजी मठ पर आकर समाप्त हुआ भारी संख्या श्रद्धालू कलश यात्रा में शामिल रहे
बताया गया है की मठ मे नव दिवसीय रामकथा का आयोजन भी किया गया है जिसमें कथा वाचक आचार्य ब्रह्मानन्द शास्त्री जी पधार चुके
Comments
Post a Comment