मऊ -साड़ी चोरी के खुलासा में हैरान करने वाला सच सामने आया

हेडलाइन: मऊ में साड़ी चोरी का खुलासा, दो कर्मचारी गिरफ्तार, 20 लाख की साड़ियाँ बरामद


उत्तर प्रदेश के मऊ में साड़ी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। व्यापारी के ही कर्मचारियों ने गोदाम से 20 लाख रुपये की 3344 साड़ियाँ चुराकर अपने घरों में छिपा रखी थीं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार हैं।



मऊ जिले में पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। साड़ी व्यापारी के गोदाम से लाखों की साड़ियाँ गायब होने की शिकायत पर जब जांच शुरू हुई, तो हैरान करने वाला सच सामने आया। चोरी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसी व्यापारी के कर्मचारी निकले।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के अनुसार, कोतवाली और दक्षिण टोला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान मुहम्मद अमीर और साहब अहमद के रूप में हुई है। दोनों के घरों से कुल 3344 साड़ियाँ बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है।

पुलिस के मुताबिक, मुहम्मद अमीर के घर से 34 बोरियों में 3069 साड़ियाँ और साहब अहमद के घर से 4 बोरियों में 275 साड़ियाँ मिलीं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने व्यापारी के गोदाम से ही चोरी की थी।

हालांकि, इस मामले में अभी तीन और आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में चिंता बढ़ा दी है और सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का संदेश दिया है।

पुलिस ने व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने गोदामों और कर्मचारियों पर कड़ी नजर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। मामले की आगे की जांच जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)