राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पंडित , मुख्यमंत्री के जन कल्याण कारी योजनाओं के प्रचार प्रसार ग्रुप के मेम्बर चयनित हुए

*म ऊ क्रान्ति न्यूज* 
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नोयडा निवासी पत्रकार,राजेश पंडित  मुख्यमंत्री के जनकल्याण कारी योजना के प्रचार प्रसार ग्रुप में मेम्बर के रूप में चयनित किए गये*!!
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्टीय प्रवक्ता ऐक्टर पत्रकार, एंकर तथा सामाजिकता के धरातल पर मजबूती से कदम रखने वाले राजेश पंडित मुम्बई की चकाचौंध दुनिया से बाहर निकल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के संचालित कार्यक्रमो में बतौर मेम्बर चयनित किए गये है।मालूम हो की देश के तेज तर्रार मशहूर पत्रकारों के बीच से प्रतिभावान चरित्रवान तथा मशहूर शख्शियत रखने वाले कलमकारों का ही चयन किया जाता है। भारत वर्ष के एसी शख्शियत में राजेश पंडित को भी  शामिल कर‌ लिया गया है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्टीय अध्यक्ष जगदीश सिंह  ने बधाई दिया तथा खुशी जाहिर किया है ।निरन्तर‌ प्रगति की कामना किया है

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।