Posts

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर विभिन्न देशों की यात्रा पर गए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता तथा घोसी लोकसभा से सांसद राजीव राय ने 7, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात किया । इस दौरान राजीव राय ने प्रधानमंत्री से विभिन्न देशों में अपनी बैठकों के बारे में बात की तथा जानकारी साझा किया एवं अपने आवश्यक सुझावों को भी उनके समक्ष रखा। घोसी सांसद राजीव राय ने कहा "आज माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ विदेश दौरे का अनुभव और सुझाव साझा किया, माननीय प्रधानमंत्री जी ने तारीफ किया तो मैंने शुक्रिया करके कहा कि मैंने वही किया जो श्रद्धेय नेताजी ने सिखाया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी बताया। राष्ट्र सर्वोपरि ।" वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा "विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता तथा आतंकवाद के खतरे को समाप्त करन...

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

Image
*1971मे भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चन्द शाही को बांग्ला देश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र व शहीद स्मृति चिन्ह*!--??  म ऊ जनपद के मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम भैरो पुर निवासी कृष्ण चन्द शाही  जो सेना में जवान थे भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान बांग्लादेश सीमा के मुर्शिदाबाद बाद बार्डर पर युद्ध के दौरान 19दिसम्बर 1971को शहीद हो गये थे।56साल बाद आजाद बांग्लादेश की पुर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना ने  मुक्तिवाहिनी सेना में शहादत प्राप्त कृष्ण चन्द शाही को बाग्लादेश के स्वतन्त्रता  दिवस के दिन  बांग्लादेश को आजाद कराने में शहीद हुए 1557भारतीय सैनिकों को सम्मान पत्र सहित उत्कृष्ट सैनिक सम्मान से नवाजते हुए भारत सरकार को प्रत्येक सैनिक के घर सम्मान पत्र भेजने के आग्रह के साथ पैकेज भेजा था सात साल बाद आज दिनांक 20अप्रैल को शहीद के परिवार को सैनिक सम्मान सेना के  6बटालियन  के सूबेदार सुनील चौधुरी द्वारा दीया गया। मालूम हो की कृष्ण चन्द शाही भैरो पुर थाना मधुबन के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे।57साल बाद मिल रहे सम्मान पर उनके एकलौतै पुत्र प्रेम प्रक...

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा आजमगढ़ में स्थापित होगी

Image
*वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा नवनीत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में होगी स्थापित* *नवनीत ग्रुप के चेयरमैन प्रो. अमेरिका सिंह द्वारा प्रतिमा स्थापना हेतु उपलब्ध करवाई जाएगी जमीन* *महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति द्वारा प्रतिमा स्थापना हेतु जमीन उपलब्ध करने हेतु अनुरोध किया* आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: नवनीत ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक 12 फीट ऊंची और 3100 किलो वजनी अश्वारूढ़ प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। यह घोषणा नवनीत ग्रुप के चेयरमैन प्रोफेसर अमेरिका सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने प्रतिमा स्थापना हेतु आवश्यक जमीन उपलब्ध कराने पर सहमति जताई। इस संस्थान के अंतर्गत महाराणा प्रताप स्मारक अभियान समिति ने प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता का अनुरोध किया था। प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने इसे स्वीकार करते हुए कहा, "मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन भूमि उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कुलपति के तौर पर कार्य किया है। प्रतिस्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराना नवनीत ग्रुप क...

ट्रांसजेंडर समुदाय का सम्मेलन

Image
*अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसजेण्डर दृश्यता दिवस के अवसर पर सतरंगी फाउण्डेशन के सहयोग से ट्रांसजेण्डर समुदाय सम्मेलन का किया गया आयोजन।* जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि आज पर अन्तर्राष्ट्रीय ट्रांसजेण्डर दृश्यता दिवस के अवसर पर सतरंगी फाउण्डेशन के सहयोग से ट्रांसजेण्डर समुदाय का सम्मेलन का आयोजन काली चौरा, अली बिल्डिंग के पीछे, मऊ में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी, मऊ द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 31 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में ट्रांसजेण्डर लोगों द्वारा सामना किये जाने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। साथ ही उनके द्वारा समाज में दिये जाने वाले योगदान भी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का शपथ भी लिया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 50 ट्रांसजेण्डर समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सलमा, मुस्कान, रूचिका, मुन्ना, मनिषा, जूली, पूजा, रेखा आदि उपस्थित रहे। साथ ही सतरंगी फाउण्डेशन की अध्यक्ष, गुंजा सिंह व उनके सहयोगी सीमा सदफ, मुकेश, आशा, राणा आदि उपस्थित रहे।

जानिए होलिका के बारे में संपूर्ण कहानी

Image
*सोरों में जन्मी थी 'होलिका', हरदोई में हुआ था दहन*  कम ही लोग जानते हैं कि होलिका हिरण्यकशिपु के साथ हिरण्याक्ष की भी बहिन थी। वही हिरण्याक्ष, जिसका वध भगवान विष्णु ने वराहस्वरूप धारण कर उ.प्र. के कासगंज जिले के सोरों सूकरक्षेत्र में किया था।  पौराणिक संकेतों व अनुश्रुतियों के अनुसार होलिका का जन्म हिरण्याक्ष के सोरों पर राज्य करने के समय सोरों में ही हुआ था। वराह अवतरण के समय इनसे सोरों व आसपास का भूभाग भगवान वराह के नेतृत्व में देवताओं द्वारा छीन लिए जाने के बाद हिरण्याक्ष का भाई हिरण्यकशिपु प्रदेश के हरदोई (तात्कालिक नाम हरिद्रोही) नगर को अपनी राजधानी बना वहां से अपना राज्य करने लगा।   ‘कन्नौज का इतिहास’ के लेखक इतिहासकार आनन्द स्वरूप मिश्र के अनुसार हरदोई के प्रहलाद चौरा घाट व उसके पुत्र विरोचन के नाम पर बसा गांव विरेचमऊ तथा हरदोई गजेटियर के उल्लेख कि इसे राजा हरनाकुश ने बसाया- से इसकी पुष्टि होती है। (हालांकि कुछ अन्य अनुश्रुतियों में नरसिंह अवतार व हिरण्यकशिपु का वधस्थल झांसी के समीप का ही एक खेड़ा भी माना जाता है। वहीं कुछ लोग इस कथा को स्यालकोट के...

सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमिशन अधिकारी बने शिवम चौबे

Image
सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अधिकारी बने शिवम चौबे। * सुल्तानपुर( बकवल) गांव के स्व. कर्मकांड विशेषज्ञ पं. श्रीकांत चौबे के पुत्र है शिवम चौबे  * स्थानीय मऊ क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी स्व. पं. श्रीकांत चौबे के पुत्र शिवम चौबे का चयन भारतीय सेना में धर्म शिक्षक के रुप में जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO)के पद पर हुआ है, चयन की सूचना मिलते ही गांव एवं परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। *शिवम के भैया मास्टर चंदन चौबे ने बताया कि शिवम पढ़ने में बहुत होनहार  था इससे पूर्व पूरे बिहार में मास्टर की परीक्षा में( top20) में स्थान सुनिश्चित कर खुशी का मौका दे चुके हैं यह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी phd के लिए चयनित हो चुके हैं  * धर्म कार्यों में रूचि तथा भारतीय सेना में झुकाव के कारण भारतीय सेना में सम्मिलित हो रहे हैं जिससे पूरे परिवार में बहुत खुशी का माहौल है शिवम अपने सफलता का श्रेय अपने पूजनीय पिता स्व. श्रीकांत चौबे और गुरुजनों को दिए है जिन्हें माताजी सदैव प्रेरित करती रही है *  चयन की जानकारी होने पर उनके निवास स्थान पर समर्पण फाउंडेशन के प...

मऊ -साड़ी चोरी के खुलासा में हैरान करने वाला सच सामने आया

Image
हेडलाइन: मऊ में साड़ी चोरी का खुलासा, दो कर्मचारी गिरफ्तार, 20 लाख की साड़ियाँ बरामद उत्तर प्रदेश के मऊ में साड़ी चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। व्यापारी के ही कर्मचारियों ने गोदाम से 20 लाख रुपये की 3344 साड़ियाँ चुराकर अपने घरों में छिपा रखी थीं। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार हैं। मऊ जिले में पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है। साड़ी व्यापारी के गोदाम से लाखों की साड़ियाँ गायब होने की शिकायत पर जब जांच शुरू हुई, तो हैरान करने वाला सच सामने आया। चोरी करने वाले कोई और नहीं, बल्कि उसी व्यापारी के कर्मचारी निकले। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के अनुसार, कोतवाली और दक्षिण टोला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान मुहम्मद अमीर और साहब अहमद के रूप में हुई है। दोनों के घरों से कुल 3344 साड़ियाँ बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस के मुताबिक, मुहम्मद अमीर के घर से 34 बोरियों में 3069 साड़ियाँ और साहब अहमद के घर से 4 बोरियों में 275 साड़ियाँ मिलीं। पूछताछ में आरोपि...