बेलगाम गुंडागर्दी पर उतरी वाराणसी पुलिस

*योगी आदित्य नाथ की सरकार में पुलिस* *बेलगाम,गुंडागर्दी पर उतरी वाराणसी* *पुलिस।* 
 *राष्ट्रीय रियल मीडिया फाऊंडेशन के* *राष्ट्रीय अध्यक्ष की* *बंद दुकान का* काटा *चालान ।*                         *वाराणसी* :- योगीराज में पुलिस बिल्कुल बेलगाम हो गयी है ,योगी जी का नियंत्रण पुलिस पर खत्म हो गया है।पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आयी है।दिनों दिन पुलिस का उत्पीड़न पत्रकारों पर बढ़ता जा रहा है।पुलिस ने पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में भी फंसाया है जो वास्तव में बहुत ही सोचनीय व विचारणीय बात है ।   रियल मीडिया फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पत्रकार पंकज श्रीवास्तव दिनांक 30-5-2021 को टहलने निकले और अपनी जैतपुर थाना अन्तर्गत प्रभात नगर बघावनाला रोड से 500 मीटर अन्दर स्थिति दुकान पर आकर बैठ गये।यह दुकान फैंसी बुटीक गिफ्ट कार्नर फोटो स्टेट/जनरल स्टोर्स की है जो दुकान बंद थी।जैतपुर थाने की पुलिस ने आकर दुकान का चालान काट दिया और काटे गये चालान की कापी पंकज श्रीवास्तव को नहीं दी।अगर दुकान खुली थी तो पुलिस ने खुली दुकान का फोटो क्यों नही लिया ?काटे गये चालान की कापी न देना यह भी नियमविरुद्ध है।योगी सरकार में पुलिस बेलगाम हो गयी है। मुख्यमंत्री के आदेश है कि बिना जांच किए पत्रकार के विरुद्ध कार्यवाही न की जाय।ऐसा लगता है कि पुलिस पर मुख्यमंत्री के आदेश का कोई भी असर नहीं है।पत्रकारों का पुलिस द्धारा उत्पीड़न ट्विटर और समाचार पत्रों मे भी प्रकाशित होता रहता है।

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)