मऊ जिले के ग्राम सभा मूंगेशर के प्रधान को दिलाई गई शपथ पत्र
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को ग्राम सभा पंचायत भवन में ग्राम सचिव नरेंद्र प्रताप मणि द्वारा शपथ पत्र देकर सम्मानित किया गया ग्राम सभा यू मुंगेशर के प्रधान पत्र के दावेदार इमानदार कर्मठ गरीब जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले राम अशीष मौर्य पुत्र रमाकांत मौर्य ग्राम सभा मुंगेशरके प्रधान पद पर निर्वाचित शपथ पत्र देकर सम्मानित किया गया इस ग्रामसभा मुगेशर मौर्य बस्ती में इतिहास रहा है जो 50 साल से इस मोरया बस्ती में कभी किसी ने प्रधान पद के दावेदार नहीं रहे लेकिन इस ग्राम सभा मुंगेशरमें मोरिया बस्ती में इतिहास रची गई पहली बार इस ग्रामसभा मुंगेशर मौर्यबस्ती में प्रधान का पद मिला श्री राम आशीष मौर्य को पूरी ग्राम सभा के सहयोग से प्रधान का पद मिला और सोच समझकर के गांव वालों ने उन्हें प्रधान बनाई ग्राम पंचायत के 10 सदस्यों को भी शपथ पत्र देकर सम्मानित किया गया और सभी लोगों ने एक साथ मिलकर एक साथ मिलकर शपथ ली की हम पूरे ईमानदारी के साथ अपने ग्राम सभा मुंगेशर के जनता को किसी भी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगे और कदम से कदम मिलाकर चलेंगे
क्षेत्र पंचायत सदस्य
कंचन भारती
रोजगार सेवक
हरि गोपाल मौर्य
सफाई कर्मी
अमित कुमार यादव
ग्राम प्रधान
राम आशीष मौर्य
ग्राम पंचायत सदस्य
वार्ड नंबर 1 मीना मौर्य
वार्ड नंबर 2 साधना भारती
वार्ड नंबर 4 पूनम भारती
वार्ड नंबर 5 नीरज कुमार
वार्ड नंबर 6 रिंकू मौर्य
वार्ड नंबर 7 विजयलक्ष्मी मौर्य
वार्ड नंबर 8 आशा भारती
वार्ड नंबर 9 अखिलेश मौर्य
वार्ड नंबर 10 चंद्रिका राम
Comments
Post a Comment