ऑल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असलम वारसी सपा में हुए शामिल

*आँल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असलम वारसी साहब सपा में हुये शामिल।

समाजवादी पार्टी में लोगो के शामिल होने का सिलसिला बढ़ता हुआ देख कर बंजारा समाज को उनका हक दिलाने के लिये आँल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना असलम वारसी साहब ने भी समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार नेता अलाउद्दीन वा महाराष्ट्र  प्रदेश अध्यक्ष अबूआसिम आजमी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात की और मुस्लिम बंजारा समाज की जो भी परेशानिया है उससे अवगत कराया  / बंजारा समाज की परेशानियो को दूर करने का वादा किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो में वादा करता हूँ कि मुस्लिम बंजारा की जो भी परेशानिया है में उसे एक एक कर के उसका निवारण करूगा ??? जिससे समाजवादी पार्टी के और आँल इंडिया मुस्लिम बंजारा विकास मंच के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है खुशी जाहिर करने वालो में

 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीम उल्ला, राष्ट्रीय महासचिव मास्टर अतहर हुसैन,  दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रिसाल तबरेजी,राष्ट्रीय सलाहकार तसावर अली, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जान मोहम्मद, अब्दुलगनी वारसी, जमाल,मोहम्मद, *मोहम्मद इस्माईल  मऊ, (मोहम्मद इसराइल अम्बेडकर नगर),*
 इर्शाद,नाजिर,शेर अली,इबरार, बाबा तौफीक, नाजिर अली, नैन हुसैन, बाजू , रबबुल हसन,औरंगजेब प्रधान,, मोहम्मद असलम , जमालुददीन,, रियासत,, इनाम बंजारा, मुन्नाभाई, मोहम्मद, मोहम्मद सलमान,, नासिर,
शामिल है

Comments

  1. धन्यवाद खबर को प्रकाशित करने के लिए

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।