सैनिक सम्मेलन का किया गया आयोजन

गाजीपुर , स्थानीय पुलिस परिसर केसभागार मेंपुलिस अधीक्षकडॉक्टरओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता मेंसैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करने हेतुसंबंधितको दिशा निर्देशदिया गयाउसके बादपुलिस अधीक्षकडॉ ओ पी सिंह द्वारागोष्टी भीकी गईगोष्ठी केदौरानपुलिसअधीक्षकनेनिर्देश दिया किकानून के साथखिलवाड़ करने वाले कोना बक्सा जाएथाने परप्रत्येक फरियादियों के साथअच्छा व्यवहार किया जाएगरीब असहायआज तकवह महिलाओं के समस्याओं केनिराकरण मेंवरीयतादी जाएउन्होंनेसभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करेंतथा सभीथाना प्रभारियों को लंबित विशेषताओं की कार्यवाही पूर्ण करने को कहा तथा यह भी निर्देश दिया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भीअपराध ना होने पाए अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी ब्यूरो चीफ मऊ क्रांति न्यूज़ गाजीपुर

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि मंडलों में से मऊ से राजीव राय थे, लौट कर आने पर प्रधानमंत्री जी से मिले और साझा किया ----