गाजीपुर जमानिया में हुआ शहीद हसन लाइब्रेरी का उद्घाटन

जमानिया में हुआ शहीद हसन लाइब्रेरी का उद्घाटन 


गाजीपुर । जमानिया दुरहिया पर शहीद हसन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि इंटरनेशनल शायर नजमुल हसन प्रतापगढ़ी रहे इस प्रोग्राम में जमानिया के लोगों ने शिरकत की और जमानिया के लिए एक नई पहल एक अच्छी पहल के लिए शहीद हसन लाइब्रेरी को धन्यवाद किया कि जमानिया में एकमात्र शहीद हसन लाइब्रेरी है जिसमें बच्चे जमानिया वासी आकर पढ़ सकेंगे संस्थापक गुलाम अली खान(पत्रकार शाहजाद) ने आए हुए मेहमानों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और धन्यवाद किया के उन लोगों ने अपना कीमती वक्त देकर शहीद हसन फाउंडेशन के शहीद हसन लाइब्रेरी के उद्घाटन को सफल बनाया
यह प्रोग्राम 2:00 बजे से किया गया जिसमें महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष सुमन क्रांतिकारी जी मौजूद रही वही शम्स मॉडल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य राजदा खातून और सारा जावेद मोमिना सिद्दीकी पत्रकार जावेद पत्रकार जफर इकबाल सोनू खान छात्रसंघ अध्यक्ष कुणाल मौर्या दीपक कुमार असलम खान गुलाम हसन खान अरमान खान
,डॉ शशि भूषण मुमताज़ हैदर,डॉ सनी वर्मा,
 आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार