हवन से वातावरण के कीटाणु होते हैं नष्ट ,शुद्ध होता है वातावरण

- हवन से वातावरण के कीटाणु होते हैं नष्ट , शुद्ध होता है वातावरण : नगर अध्यक्ष 


       - मऊ जिले के ब्राह्मण विकास परिषद की नगर इकाई ने पर्यावरण शुद्धता के लिए और कोरोना जैसे कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए हवन पूजन का आयोजन माँ शीतला माता मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया । ब्राह्मण विकास परिषद की नगर की इकाई द्वारा विधिवत हवन पूजन किया गया । पुराणों में मान्यता है कि यज्ञ करने से वातावरण शुद्ध होता है वहीं वातावरण के कीटाणु नष्ट होने हैं । 


      इस दौरान ब्राह्मण विकास परिषद के नगर अध्यक्ष डॉ पंकज उपाध्याय ने बताया कि ब्राह्मण विकास परिषद की नगर इकाई द्वारा माँ शीतला माता मंदिर में हवन , यज्ञ का आयोजन किया गया है , यह हवन पूजन कार्यक्रम जनकल्याण के लिए हर वर्ष किया जाता है , दो वर्षों से कोरोना वायरस की महामारी चल रही है , चुकी सनातन धर्म में बहुत पहले से ही यह ज्ञात है कि जो हवन होते हैं उससे वायरस और वातावरण के कीटाणु जो पर्यावरण में फैले हुवे होते हैं वह नष्ट हो जाते हैं साथ ही वातावरण शुद्ध होता है । इस लिए आज यह हवन किया जा रहा है । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द समाज से कोरोना जैसी महामारी दूर हो जाए । यजमान डॉ पंकज त्रिपाठी द्वारा पूजन पंडित अमित पांडेय ने कराया ।


      इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम जी उपाध्याय , डॉ बी एन पांडेय , संजय त्रिपाठी , नागेंद्र मिश्रा , गजेंद्र पांडेय , राजकुमार दुबे , नारायण उपाध्याय , विशेष पांडेय , सुमन उपाध्याय , रश्मि उपाध्याय , प्रशांत पांडेय , विनोद उपाध्याय , राजेश्वर उपाध्याय , दीपक महाराज , रविन्द्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे ।



बाईट - डॉ पंकज उपाध्याय ( नगर अध्यक्ष ब्राह्मण विकास परिषद मऊ ) 

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया