कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन द्वारा दिखा हुनर का जलवा

द कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन द्वारा दिखा हुनर का जलवा



कानपुर।द कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन और मिडास परिवार के बैनर तले 9 जनवरी को आयोजित हो रहे मिडास परिवार की चतुर्थ वर्षगांठ/बैटल रॉउन्ड भव्य कार्यक्रम/फिनालाय का चतुर्थ ऑडिशन को गुमटी नंबर पांच स्टेप अप डांस अकादमी में द कानपुर फ्रेम प्रोडक्शन द्वारा सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा,वरदान फाउंडेशन के कृष्णा शर्मा,आयोजक रजत सिंह,प्रबंधक स्टेप अप डांस अकादमी विकाश,कनिष्का त्रिवेदी,नितिन तिवारी ने किया।गायकी में हर्ष यादव,सुरभि शर्मा,अभिलाष आदि ने अपनी सुरीली गायकी से सबका मन मोह लिया।डांसिंग मे संस्कार श्रीवास्तव,वैभव शुक्ला,तराना आदि ने ख़ूब तालियां बटोरीं।वहीं मॉडलिंग में श्रेया गुप्ता,सृष्टि सिंह,करिश्मा एवं सौम्या आदि ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।शाम तक चले ऑडिशन में लगभग 70 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया।कार्यक्रम डायरेक्टर रजत ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत और सम्मान करते हुए सभी टैलेंट्स का उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर मॉडलिंग के जज़ हर्ष हजारिया और शैफाली सिंह डांसिंग के जज विकाश और सिंगिंग में जज राज चौधरी,जगजीत सलूजा एंकर सूरज सिंह,ऋषभ निगम,अमन ठाकुर, शिवम् गुप्ता एवं दिव्यांशु आदि का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार