आजमगढ़ में नागिन की मौत के बाद जब इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग

सदावृज राजभर ब्यूरो चीफ आजमगढ़,,,,,,,,,,,,
 आज़मगढ़ में नागिन की मौत के बाद जब इंसाफ मांगने थाने पहुंचा नाग, पुलिस ने किसी तरह पकड़ जंगल में छुड़वाया
 
आजमगढ़। नाग-नागिन के बदले की कहानी अब तक किताबों या फिल्मों में देखने को मिलती थी लेकिन आजमगढ़ जिले के मेंहनगर में नागिन की मौत के बाद एक नाग को थाने पहुंचकर इंसाफ मांगते लोगों ने अपनी आंखों से देखा। किसी तरह नाग को पकड़कर जंगल में छोड़वाया गया। नाग की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का मानना है कि नाग फिर वापस आयेगा और नागिन की मौत का कारण बने लोगों को नहीं छोड़ेगा।
घटना मेंहनगर थाने की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व शनिवार को थाने में फरियादियों की भीड़ जमा थी। उसी दौरान नाग-नागिन का जोड़ा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद था। फरियादी थाने में फरियाद के बाद वापस लौट रहे थे उसी दौरान एक फरियादी की बाइक नागिन पर चढ़ गयी। दुर्घटना में नागिन की मौत हो गयी। इसके बाद नाग बाइक के पीछे भागने लगा। लोगों को लगा कि नाग भाग गया। स्थानीय लोगों ने थाने के पास ही नागिन को दफना दिया। लोगों ने इसे सामान्य घटना समझ लिया।
इसी बीच दो दिन पूर्व नाग उस जगह नजर आया जहां नागिन को दफनाया गया था। इससे लोगों में दहशत फैल गयी। थोड़ी देर बाद नाग थाने में पहुंच गया। और थानेदार की आफिस के सामने रास्ते पर ही रुका रहा। कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन थानेदार ने रोक दिया। किसी तरह नाग को डस्टबिन में डालकर दूर सिवान में छोड़ा गया। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि नागिन की मौत से नाग गुस्से में है और शायद फरियाद के लिए थाने पहुंचा था।"

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।