नहीं हुई छठ पूजा की गाइडलाइन (राष्ट्रीय अध्यक्ष कानपुर)

नही हुई छठ पूजा की गाइडलाइन:राष्ट्रीय अध्यक्ष

कानपुर।अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय छठ पूजा समिति अध्यक्ष संतोष गहमरी ने छठ पूजा गाइडलाइन और छठ पर्व पर अवकाश घाटों की सफाई व लाइट व रोड पैच वर्क अरमापुर बड़ी नहर पर छठ पूजा घाट पर जाने के लिए रास्ते की समस्याओ को लेकर विजय नगर चौरहे पर भारी संख्या में लोगो ने मानव श्रृंखला बनाकर अधिकारियों से जल्द जल्द मांगे पूरी करने की मांग की।अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार इस समस्या को अवगत कराया गया पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोई कार्य अभी तक न हो सका।अध्य्यक्ष गहमरी ने कहा गाइडलाइन जारी हो जिससे कमेटी के सदस्य उसके अनुसार कार्य शुरू किया जा सके और अगर जल्द गाइड लाइन जारी नहीं हुई तो कमिश्नर के आवास के बाहर भोजपुरी महासभा समाज धरने पर बैठ जाएंगे।इस मौके पर डॉ आनंद झा.प्रभात पाल.छोटे लाला,अमित यादव.रमाकांत गुप्ता.मनोज.धीरू,विवेक कल्लू,अंकित आदि भोजपुरी महासभा के लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।