जनपद मऊ में मुख्तार अंसारी के सहयोगी की दो करोड़ 1500000 और अनेक शराब माफिया की चाचा क्लॉक को 2:00 करोड़ 81 लाख की सम्पत्ति का जप्तीकरण

*जनपद मऊ में मुख़्तार अंसारी के सहयोगीयो की ₹ 2 करोड़ 15 लाख और अन्य एक शराब माफिया की ₹ 66 लाख -- कुल ₹ 2 करोड़ 81 लाख का 14(1) में संपत्ति जप्तीकरण* 


*IS -191 मुख़्तार अंसारी गैंग के खिलाफ जनपद मऊ से गैंगस्टर एक्ट 14(1) मे सम्पति जप्तीकरण*
IS-191मुख़्तार अंसारी गैंग के दो सहयोगियों की *2 करोड़ 15 लाख* रुपये कीमत की संपत्ति जप्तीकरण

माफिया मुख्तार अंसारी का निकट *सहयोगी वसूली माफिया सुरेश सिंह* की जनपद मऊ में भीटी स्थित जमीन और उसपर निर्मित मकान, अनुमानित कीमत 1 करोड़ 82 लाख के सम्बंध में पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी मऊ द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जप्तीकरण का आदेश पारित किया गया।

मुख़्तार अंसारी का सहयोगी ठेकेदार *महमूद पुत्र मकसूद* के खिलाफ भी 33 लाख 11 हजार अनुमानित कीमत के संपत्ति के 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जप्तीकरण आदेश पारित किया गया । जिसमें 04 वाहन -- तीन चार पहिया और एक दो पहिया वाहन समिलित है। 

जनपद मऊ का *शराब माफिया विनोद यादव पुत्र अम्बिका यादव* के खिलाफ 14(1) गैंगस्टर एक्ट में पुलिस रिपोर्ट के बाद 66 लाख 10 हजार रुपये कीमत की संपत्ति जप्तीकरण का आदेश पारित किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र रानीपुर में दौलसेपुर स्थित भूखंड, 01 ट्रेक्टर और बुलट मोटरसायकिल संमिलित है ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।