कपड़े की सिलाई की दुकान में युवक ने लगाई फांसी
अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.11.2021 को 10:00 बजे थाना क्षेत्र सराय सरायलखंसी अंतर्गत ग्राम बदुआ गोदाम बाजार मे दीपक पांडेय 35 वर्ष पुत्र वीरेंद्र पांडे निवासी ग्राम बहतूरा गाजीपुर द्वारा अपनी कपड़ा सिलने वाली दुकान मैं पंखे के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा भर कर शव को पोस्ट मर्तम हाउस सदर अस्पताल भेजवाकर विधिक कार्य वाही की जा रही है
ज्ञात हुआ है कि मृतक दीपक पुत्र वीरेंद्र पांडेय बहतूरा गाजीपुर का मूल निवासी है जो लगभग 5 वर्षों से बड़वा गोदाम मैं जमीन लेकर मकान बनवा कर रहता था मृतक के पिता दर्जी टेलर हैं जो बड़वा गोदाम में ही कपड़ा सिलने की दुकान है मृतक के तीन लड़कियां हैं अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था यह भी ज्ञात हुआ है कि दीपक होमगार्ड में नौकरी करता था समय मिलने पर अपने पिता जी के साथ कपड़ा सिलने मे हाँथ बताता था जो आज सुबह दुकान का सतर एक बार ऊपर करके नीचे गिरा दिया था की बात लोगो द्वार कही जा रही है
Comments
Post a Comment