साथियों संग 15 जनवरी को पत्नी पर चलवाई थी गोली, पत्नी अस्पताल में भर्ती
सदावृज राजभर आजमगढ़ की खास रिपोर्ट,,,,,,,
साथियों संग 15 जनवरी को पत्नी पर चलवाई थी गोली, पत्नी अस्पताल में भर्ती
आजमगढ़। कहते है प्यार अंधा होता है इसी के चक्कर में पड़कर एक चिकित्सक ने अपनी ही पत्नी की हत्या करने की साजिश रच डाली। और साथियों के साथ मिलकर मारने के लिए पत्नी पर गोली चलाई। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। पत्नी को गोली तो जरूरत लगी लेकिन वह अभी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने चिकित्सक और उसकेे दो साथियों को गिरफ्तार कर इस कहानी का खुलासा किया। उनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 तमंचा, 03 जिन्दा, 01 खोखा कारतूस व सुपारी का 20 हजार रूपया नगद बरामद कर लिया।
साजिश के तहत थाने में दी तहरीर
मिली जानकारी के अनुसार, मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरूषोतमपुर निवासी राहुल पुत्र श्यामलाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि खुद की पत्नी रीना देवी जिसकी पहले से तबीयत खराब होने के कारण सोनोग्राफी के लिए जीयनपुर जाने हेतु पुरुषोत्तमपुर (मेन रोड बगहीडाड़) पर अपनी गाड़ी मे बैठने के लिए कहा कि उसी समय एक मोटर साईकिल पर हेलमेट लगाये दो व्यक्ति 1.विजय वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा 2. श्रवण वर्मा पुत्र सीताराम वर्मा निवासी गण ग्राम अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ आये जो जमीनी रंजिश को लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया और पत्नी रीना देवी को गोली मार कर घायल कर दिया है। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दिया।
चिकित्सक और उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ा
लेकिन जब मुबारकपुर पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो जानकारी हुई कि बगहीडाड़ के पास जो गोली चली थी जो लोग गोली मारे है वे सभी लोग बुढ़ऊ बाबा मंदिर के खड़े होकर बातचीत कर रहे है कि इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डा0 राहुल राम पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम पुरूषेत्तमपुर, धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 ललित नारायण राम निवासी मुहल्ला महादेव नगर
Comments
Post a Comment