आगरा में बसपा और कांग्रेस को लगा बड़ा झटका बसपा से रहे पूर्व प्रत्याशी बरकत अली ने छोड़ी बसपा पार्टी तथा कांग्रेस के युवा नेता अदनान कुरैशी ने छोड़ी राष्ट्रीयकांग्रेस पार्टी
*आगरा से बड़ी खबर*
*आगरा में बसपा औऱ कांग्रेस क़ो लगा बड़ा झटका,*
*बसपा से रहे पूर्व प्रत्याशी बरकत अली ने छोड़ी बसपा पार्टी,*
*कांग्रेस के युवा नेता अदनान कुरैशी ने छोड़ी राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी,*
बरकत अली और अदनान कुरैशी दोनों युवा नेताओं ने थामा सपा का दामन,
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दोनों युवाओं नेताओं क़ो दिलाई सपा की सदस्यता,
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की मौजूदगी में दिलाई सपा की सदस्यता,
दोनों युवा नेताओं ने अपने सैकड़ो साथियो के साथ की सपा ज्वाइन,
बरकत अली, औऱ अदनान कुरैशी ने कहाँ है की हर विधानसभा पर सपा और आरएलडी के प्रत्याशी क़ो जिताने के लिए मेहनत की जाएगी
दोनों युवा नेताओं ने जनता से की अपील शहर की हर विधानसभा पर साईकिल क़ो वोट करके सपा के प्रत्याशी क़ो जिताये,
Comments
Post a Comment