सड़क दुघर्टना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायलट

ग़ाज़ीपुर- कल दिनांक 18-03-2022 को स्थानीय थाना क्षेत्र के नगसर नेवाजूराय गाँव के पास स्थित ग्रामीण बैंक के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो नवयुवक गम्भीर रूप से घायल हो गये l ग्रामीणों की सूचना पर नगसर पुलिस के सहयोग से उन दोनो को स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर भेजा गया और घायलों के परिजनो को फोन से सूचना दिया गया l चिकित्सक ने ढढनी रणबीर राय निवासी ओंकार तिवारी 25 वर्ष पुत्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया, और दूसरे घायल युवक की नाजुक हालत देखकर ट्रामा सेंटर वlराणसी रेफर कर दिया l ग्रामीणो के अनुसार ओंकार होली मनाने अपने ननिहाल रेवतीपुर गया था वहाँ से वह अपने हम उम्र मौसी के लड़के चंदन शुक्ल को साथ लेकर अपने गांव ढढनी आ रहा था कि अचानक नगसर ग्रामीण बैंक के पास मोटरसाइकिल का संतुलन बिगणने से से वह बिजली के खम्भे से टकराकर बगल के नाले जा गिरे l गाव वालो ने दोनो को बाहर निकlला लोग नगसर पुलिस उनको स्वास्थ केन्द्र रेवतीपुर ले गये जहां एक की मौत की पुष्टि हुई l नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही दोनो युवकों को स्वास्थ्य केन्द्र रेवतीपुर भेज दिया गया जहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को वlराणसी के लिए रेफर कर दिया l

Comments

Popular posts from this blog

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।

अग्निबीर हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा ( अखिलेश यादव)