सामुदायिक शौचालय बना गांव का घूरा लाखों रुपए डकार गए पूर्व प्रधान सुनीता देवी, सचिव ,जेई

*सामुदायिक शौचालय बना गांव का घुरा लाखों रुपए डकार गए पूर्व प्रधान सुशीला देवी , सचिव , जेई*


*गाजीपुर*- विकासखंड कासिमाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रामगढ़ लाखों रुपयों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय वर्ष भर पहले बन गया । लेकिन वह ग्राम सभा रामगढ़ का घूरा मतलब खरपतवार व उपला रखने का मात्र अड्डा बन लटक रहा ताला । एक दिन भी नहीं खुला है  मालूम हो कि कासिमाबाद विकासखंड के अधिकांश सामुदायिक शौचालय में ताले लटक रहे हैं । स्वास्थ्य भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के प्रयोग में नहीं आ रहे हैं , क्योंकि  अधिकतर शौचालय आधाअधूरा बना है अथवा बन कर भी ताला लटक रहा है  या कागजों में ही सिमट कर रह गया है आखिर। इसके लिए जिम्मेदार कौन है । कारण यहां तैनात किए गए कर्मचारियों का रहना न बताया जा रहा है । जबकि मामला संज्ञान में होने के बाद भी जिम्मेदार कुछ बोल नहीं रहे हैं । भानव तैयार होने के साथ ही पानी टैंक का कार्य भी पूर्ण हो चुका है लेकिन इसमें  अभी तक रंग रोगन का कार्य भी पूर्ण ना होते हुए भी यह शौचालय बंद पड़ा है । यह ग्रामीण के प्रयोग के लिए कब खुलेगा धीरे - धीरे  अब बरसात के मौसम का आगमन हो रहा है । *इसको  सुशीला देवी ग्राम पूर्व  प्रधान पति राजकुमार बिन्दु से लेकर जिम्मेदार तक नहीं बता  रहे हैं* । रामगढ़ गांव के लोगों का कहना है कि शौचालय तैयार है। हर ग्राम सभा की ओर नियमित खोलने के लिए कर्मचारी नियुक्त भी किया गया है ।  लेकिन उनके लापता रहने से  शौचालय में हमेशा ताला ही लटक रहा है । लाखों की खर्च के बाद भी वर्षों बाद रामगढ़ सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है , गांव वाले खुले में शौच करने को मजबूर हैं । गांव के लोगों का कहना है कि सामुदायिक शौचालय में घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग करके बनाया गया है । *इसमें पूर्व प्रधान सुशीला देवी के पति राज कुमार बिंद , सचिव , जेई मिलकर लाखों रुपए डकार गए*। अगर इसकी जांच आज की जाए तो कईयों की गर्दन इसमें फस जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।