उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ के थाना रामपुर के ग्राम रसूलपुर विनय यादव शादी के छः माह बाद ही पत्नी को धोखा देकर रचा रहा दूसरी शादी

*उत्तर प्रदेश के जनपद म ऊ के थाना रामपुर  के ग्राम रसूल पुर आदमी पुर ऊर्फ रामपुर निवासी बीनय यादव शादी के‌ छ‌ माह बाद ही पत्नी को धोखा देकर रचा रहा‌ है दुसरी शादी रामपुर पुलिस धनलक्ष्मी पूजन के बाद पिडीता को थाने से भगाया*।
पीड़िता गीता यादव गोरख पुर जनपद के बड़हलगंज  थाना क्षेत्र के पटना गांव की रहने वाली है।गीता का कहना है कि उसकी शादी रामपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर आदमी पुर ऊर्फ राम पूर निवासी बीनय  यादव के साथ हुयी थी।बीनय अब मारपीट कर घर से निकाल दिया है! तथा दुसरी शादी भीमपूरा थाना क्षेत्र के किसी गांव में कर रहा है।इस सम्बन्ध में रामपुर थाने में दरखास्त दिया तो बीनय का शान्ती भंग में चालान कर दिया जब की बीनय तीन मई को दुसरी शादी कर रहा है।्।पिडीता गीता एस पी म ऊ से गुहार लगाई है। न्याय की आस में दर दर भटक रही है गीता ।कसमें वादे प्यार वफा सब बाते‌ है बातों का क्या ये चन्द्र लाईनें सटीक बैठ रही है गीता की जीन्दगी फर?

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

मऊ-शारदा नारायण हॉस्पिटल में श्रद्धांजलि सभा, सर्वेश्वरी मुक्तिधाम पर हुआ संस्कार

समर्पण फाउंडेशन प्रेसिडेंट अभिषेक पाण्डेय द्वारा 60 दिव्यांगजनो को कंबल वितरित किया गया