अमर शहीद मंगल पांडे के साथ वरिष्ठ समाजसेवी सुनील पांडे का 44 वां जन्मदिन हमेशा की तरह प्रदेश के कई जिलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अमर शहीद मंगल पांडेय के साथ वरिष्ठ समाज सेवी श्री सुनील पाण्डेय का 44वां जन्मदीन हमेशा की तरह,प्रदेश के कई जिलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बजरंग वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष,समाज सेवी श्री सुनील पाण्डेय जी का 44 वां जन्मदिवस हर बार की तरह इस बार भी पूरे प्रदेश में मनाया गया
सूत्रों के अनुसार समाज सेवी सुनील पाण्डेय जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के गाँव कठार पाण्डेय में हुआ था उनकी शिक्षा-दीक्षा लखनऊ में हुई और पाण्डेय जी ने अपना कार्यक्षेत्र लखनऊ के उत्तरी विधानसभा को चुना है जिसमे वो बहुत तरीके से आये दिन सामाजिक कार्य करते हुए हर जरूरत मंद की हर संभव सहायता करते है उनका कहना है कि ऐसा कोई जीव नही नही है जो स्वार्थी ना हो सबका अपना स्वार्थ होता है
छात्र जीवन में अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी की जीवनी पढ़कर,उनसे प्रेरित हो अपने आप को सामाजिक हित के कार्यो के लिये पूरा जीवन समर्पित कर दिया,छात्र जीवन के दौरान भी वो अपने चिरपरिचित अंदाज में ही रहते थे और अपने साथियो के बीच काफी लोकप्रिय रहने के कारण राजनीति में आ गए थे पाण्डेय जी के जन्मदीन पर आज लोगो ने पेड़ लगाए,रक्तदान किया,मन्दिरो में जाकर पूजा अर्चना की जिसमे सीतापुर जिले प्रमुख रूप से धीरेन्द्र श्रीवास्तव,आशीष पाण्डेय,पंकज अवस्थी,रोहित सोनकर,लखीमपुर से आदर्श बाजपेयी,जे पी वर्मा,शैलेन्द्र अवस्थी,आशीष मिश्रा,अंजली तिवारी सिद्धार्थ नगर से अरुण तिवारी,रवि पंडित,मनमोहन पाठक,चेतन उपाध्याय, राहुल निषाद,बस्ती से अभिषेक मिश्रा,महेश निषाद,गोपाल,राकेश,
संतकबीरनगर से अरविंद तिवारी,मुन्नु शुक्ला,संजय द्विवेदी,राकेश,पूनम,गोरखपुर से आलोक पाण्डेय,विजय तिवारी,अमित कुमार, स्वाति,आरती,प्रतिमा सुल्तानपुर से विनोद कुमार,विवेक कुमार, सुधीर श्रीवास्तव,गोंडा से एम एच खान,त्रिलोकी सिंह,राजेश कुमार हरदोई से अनिल सिंह रामेन्द्र प्रताप कानपुर से अनूप द्विवेदी,संजीव शुक्ला, रानू,उन्नाव से पंकज कुमार,आदित्य आजमगढ़ से दीपक बारी,गाजीपुर से सरवर खान बाराबंकी से अमित यादव अरविंद वर्मा,रामपुर से मोहम्मद शकील अहमद मेरठ से आदित्य राना,कनौज से अजय अग्निहोत्री, वाराणसी से प्रमोद पाल,प्रयागराज से रोहित दुबे कौशाम्बी से हरिकिशन महराजगंज से प्रेम प्रकाश बरेली से स्वतंत्र वर्मा,सुशील तलवार,सोनभद्र से दीपक सिन्हा ललित मोदियानी,दीपक जोशी,राहुल मित्रा, आनन्द पाण्डेय,संजय सूद,अनिल कुमार,मो सफीक,सहीद,संजय बधेल,तरुण शर्मा,मनिंदर सिंह,रामवीर,विपिन यादव,पंकज श्रीवास्तव,गौरव सिंह,रजीत यादव,आदि लोग शामिल रहे
Comments
Post a Comment