राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तृतीय स्थापना वर्ष भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हुए संपन्न हो गया

म ऊ क्रान्ति न्यूज*
*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का तृतीय स्थापना वर्ष भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हुए सम्पन्न हो गया*।
*मऊ जनपद में यह पहला पत्रकार संगठन का कार्यक्रम है जिसमें आठ प्रान्तो से पत्रकार शामिल हुए*। 
राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के तृतीय स्थापना दिवस का भब्य कार्यक्रम म ऊ जनपद मुख्यालय के हिन्दी भवन में 19मार्च दिन रबिवार को सम्पन्न हो गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्टीय अध्यक्ष जगदीश सिंह द्वारा किया गया मुख्य अतिथि आर पी कुशवाहा राज्य मंत्री अति विशिष्ट अतिथि अरिजीत सिंह वाइस-चेयरमैन उपभोक्ता सहकारी समिति तथा विशिष्ट अतिथि सरकारी अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ बेंच त्रिवेनी प्रसाद सर्राफ तथा जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय एवं मशहूर डाक्टर डा संजय सिंह रहे।
उक्त कार्यक्रम में बिहार उत्तराखंड महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु  दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से भारी संख्या में पत्रकार  उपस्थित रहे। म ऊ जनपद की  बिल्ली धरती पर राष्टीय पत्रकार संघ ने अपना जलवा कायम करते हुए पत्रकार हित में सर्वदा अग्रणीय भुमिका के निर्वहन का संकल्प लिया।
सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खचा खच भरे हाल में सोनीधापा इन्टर कालेज की छात्राओं सहित रामस्वरूप भारती बिद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम  के बीच सम्पन्न हो गया। राष्टीय अध्यक्ष जगदीश सिंह द्वारा सभी आगंतुक पत्रकारों को अंग बस्त्र डायरी कलम सम्मान पत्र  देकर सम्मानित किया गया। राष्टीय पत्रकार संघ का यह कार्यक्रम पूरे देश के पत्रकार संगठनों में चर्चा का बिषय बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद कृष्ण चंद्र शाही को बांग्लादेश सरकार ने भेजा सम्मान पत्र वह शहीद स्मृति चिन्ह

फैक्ट्री में घुसकर दिनदहाड़े हत्या और लूट की नीयत से किया गया हमला

डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज शिवजी मठ भीटी के प्रांगण में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया।